PAN Card Me Address Kaise Change Karen

PAN Card Me Address Kaise Change Karen : पैन कार्ड में एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं, आपकी पूरी सहायता होगी अब अपने मोबाइल फोन से ही अपने Pan Card में अपना Address अपडेट कर सकते हैं। पैन कार्ड पर Address Print होकर नहीं आता है, इसलिए हम इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन हमें अपने Pan Card के Address को करेक्ट रखना चाहिए।

Pan Card में Address अपडेट करने के लिए आपके पैन कार्ड से आपका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए, नहीं लिंक है, तो यहां जाने की पैन कार्ड से आधार कार्ड लिंक कैसे करें मोबाइल से।

आप सभी को PAN Card Me Address Kaise Change Karen इसकी पूरी जानकारी यहां मिलेगी साथ ही हमारे आर्टिकल को शेयर भी करें, ताकि अन्य लोग भी इस जानकारी को प्राप्त कर सकें।

PAN Card Me Address Kaise Change Karen

PAN Card Me Address Kaise Change Karen –  संक्षिप्त विवरण

Article NamePAN Card Me Address Kaise Change Karen
Article Typeकैसे करें
Address Update FeesFree
Address UpdateClick Here

मोबाइल से ही अपडेट करें अपने पैन कार्ड का एड्रेस, पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप समझे – PAN Card Me Address Kaise Change Karen

हम आप सभी पैन कार्ड धारकों का हार्दिक स्वागत करते हुए जानकारी देना चाहेंगे, कि इसी आर्टिकल के माध्यम से आप की पूरी सहायता हो जाएगी इसके अलावा आपको कोई भी फिजिकल डॉक्यूमेंट कहीं नहीं भेजना होगा यह सारा प्रोसेस ऑनलाइन माध्यम से पूरा होगा।

इसके लिए आपके पास आपका मोबाइल नंबर होना आवश्यक है, ताकि आपके मोबाइल पर OTP  आ सके। चलिए जानते हैं, PAN Card Me Address Kaise Change Karen  पूरी प्रक्रिया को।

PAN Card Me Address Kaise Change Karen मोबाइल से?

पैन कार्ड में आधार अपडेट करने से पहले यहां इस प्रक्रिया को पूरा पढ़ें उसके बाद इसी प्रकार करने से 100% आपका पैन कार्ड में एड्रेस अपडेट हो जाएगा –

PAN Card Me Address Kaise Change Karen
  • PAN Card Me Address Kaise Change Karen इसके लिए सबसे पहले  आपको यहां दिए गए Direct Link पर क्लिक करना होगा और आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज खुल जाएगा।
  • अब अपना PAN Number, Aadhar Card Number, Mobile Number, Email ID और Address Update Source  मैं Aadhar Based eKYC  विकल्प का चयन करें।
  • सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद Submit  विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल पर OTP भेजा जाएगा इस OTP  को लिखकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपके आधार कार्ड से आपका Address ले लिया जाएगा और अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

अतः, यह बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से इस प्रकार आप अपने पैन कार्ड में एड्रेस अपडेट कर सकते हैं यह एड्रेस आपके हाथ पैन कार्ड पर 1 सप्ताह में दिखने लगेगा।

सारांश:- 

हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी से आपके पैन कार्ड में एड्रेस अपडेट हो जाएगा इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस जानकारी को अन्य लोगों के पास शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके।

वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करना है आसान जाने तरीका
Dusra PAN Card kaise banaye? यहां देखें

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी के आर्टिकल प्राप्त होते रहे सीधे आपके मोबाइल फोन पर।

FAQ’s –  PAN Card Me Address Kaise Change Karen

पैन कार्ड में एड्रेस अपडेट कैसे करें?

पैन कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के लिए इस वेबसाइट में दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें अपना पिन नंबर मोबाइल नंबर आधार नंबर सिलेक्ट करके सबमिट बटन पर क्लिक करें। आपका एड्रेस अपडेट 7 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।

पैन कार्ड में एड्रेस अपडेट करने के कितने पैसे लगते हैं?

ऐड्रेस अपडेट करने के लिए आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है आप इसे मोबाइल फोन से निशुल्क कर सकते हैं। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment