PM Kisan Samman Nidhi Yojana Change Bank account number । पीएम किसान योजना अपडेट बैंक अकाउंट। How to change bank account information and IFSC code in pm Kisan Yojana, Edit Aadhaar Details. Aadhar Number, Account Number, Mobile Number, Farmer Name, change bank account in pm Yojana.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021 में बैंक खाता और आईएफएससी कोड इस प्रकार बदल सकते हैं। दोस्तों आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस प्रकार से अपना पीएम किसान सम्मान निधि योजना में बैंक खाता सही कर सकते हैं। आपको बता दें कि बहुत सारे किसानों के खातों में बैंक अकाउंट नंबर और आधार संख्या में गड़बड़ी होने के वजह से अभी तक उनको इस योजना का लाभ नहीं मिला है। आज किस आर्टिकल में आपको इन सभी गलतियों के सुधार के लिए सही सही जानकारी दी जाएगी। आर्टिकल को ध्यान से अंत तक पढ़ें।

Contents
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Change Bank account number इस प्रकार सुधारें
यदि आप किसी योजना के लाभार्थी हैं और आपका भी Bank Account Number या Ifcs Code गलत भर दिया गया है जिसकी वजह से आपको मिलने वाली ₹6000 की आर्थिक सहायता नहीं मिल रही है तो अब आप अपनी बैंक जानकारी को सही कर सकते हैं।
PM Kisan Samman Nidhi Bank Correction 2021
यदि आपके पीएम किसान सम्मान निधि योजना एप्लीकेशन फॉर्म में बैंक खाता या किसी अन्य प्रकार की कोई गलती हो गई है तो उसका सुधार किस प्रकार से करेंगे आइए जानते हैं।
PM Kisan Samman Nidhi Correction के 2 तरीके है :-
- Online Form Correction
- Offline Form Correction
- सबसे पहला तरीका है इसका ऑनलाइन करेक्शन का इसके लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आधार कार्ड संख्या डालकर करेक्शन कर सकते हैं।
- दूसरे तरीका इसका ऑफलाइन होता है जिसमें आप एक एप्लीकेशन फॉर्म को सही-सही भर के संबंधित अधिकारी के पास जमा करते हैं।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Change Bank account number ( Offline Mode )
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अगर आपका बैंक खाता संख्या या आईएफएससी कोड में किसी प्रकार की कोई गलती हो जाती है तो आप इसे अपडेट करवाना चाहते हैं तो हम यहां पर आपको यह ऑफलाइन तरीका बता रहे हैं। ऑफलाइन सुधार के लिए आपको अपने लेखपाल/ कृषि कार्यालय/ नोडल ऑफिसर की सहायता लेनी होगी ।
- सबसे पहले दिए गए फार्म को आप डाउनलोड कर लो।

- करेक्शन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही-सही भर ले।
- भरे हुए फार्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने लेखपाल या कृषि कल्याण विभाग या नोडल ऑफिसर के कार्यालय में जाकर जमा कर दें।
- फॉर्म जमा करने के बाद 7 से 14 दिनों में बैंक खाते संबंधित गलती में सुधार कर दिया जाएगा और आप इसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana Change Bank account number ( Online Mode )
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना बैंक खाता और आईएफएससी कोड या आधार संख्या ऑनलाइन सही करने का तरीका इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Help Desk के ऊपर क्लिक करना होगा।
- अब इस पेज में आपको अपना आधार नंबर डाल कर Get Data के ऊपर क्लिक करना होगा।

- अब नए पेज में आपके खाते की जानकारी खुल जाती है।

- अभी इस पेज में आपको Select Grievance के ऊपर क्लिक करना होगा।

- अब आपको Account Number Is not Correct के ऊपर क्लिक करना होगा।

- अब नीचे डिस्क्रिप्शन बॉक्स में आपको अपना नाम, पूरा पता, सही बैंक खाता, लिखकर सबमिट बटन के ऊपर क्लिक करना होगा ।

- आपका फार्म संबंधित अधिकारी के पास पहुंच जाएगा और 7th 14 दिन के अंदर आपका अकाउंट नंबर सही हो जाएगा।
अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपना बैंक खाता या किसी और समस्या को हल करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपको उसका समाधान जरूर बताएंगे। pmyojanalist.in वेबसाइट में आने के लिए आपका धन्यवाद।
मैंने यह फोर्म भरा था लेकिन अभी तक मेरे account number के IFSC code change नहीं हुआ है। Please help me
आप एक बार अपने जिला कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय विभाग पर जाकर अपना Bank Account की फोटो कॉपी जमा करे
9785225184
Hello Sir,
Maya D/O Late Mahesh Ashware mene apni bank details sahi di hai kintu fir bhi PFMS/Bank dwara mera Account details ko reject kar diya hai. Please mujhe bataye ki me ise kese upfate karu.
Thanks & Regards,
Maya
Dolamani sahu mera IFC cord galat he sir please,,,,,,,,,mob no.9938645979
sar mera a. c. n 774202010006206 ifce cod UBIN0577421 adar419955656756