एसएसओ आईडी का कैसे पता लगाएं? Sso id rajasthan, sso id kaise dekhe & sso id khole, How to check Rajasthan SSO ID by mobile, राजस्थान एसएसओ आईडी कैसे देखें मोबाइल से यहां जाने।
राजस्थान सरकार द्वारा एक sso Portal की शुरुआत की गई है, जहां पर आपको विभिन्न प्रकार के rajasthan state scheme उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके लिए आपके पास यूजर आईडी और पासवर्ड होना चाहिए। हम यहां पर जानेंगे कि अपनी sso id कैसे देखें मोबाइल से, साथ ही मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनाएं यहां जाने।
SSO ID Kaise Dekhe मोबाइल से यहां जाने
Rajasthan State Scheme को लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार ने sso.rajasthan.gov.in portal बनाया है जिसके माध्यम से राजस्थान सरकार नागरिकों को विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाएं तथा सरकारी कामों को घर बैठे ही ऑनलाइन नागरिकों तक पहुंच आती है जिसे प्रदेश का कोई भी नागरिक अपने मोबाइल से ही लाभ प्राप्त कर सकता है।
इस पोर्टल पर लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले राजस्थान नागरिक को अपना User Id और Password बनाना होता है तभी वह इस पोर्टल पर लॉगिन करके इस पर मिलने वाली सेवाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकता है। साथ ही छात्र एसएसओ आईडी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Rajasthan SSO ID Benefits
सरकार द्वारा नागरिकों को sso id पोर्टल पर विभिन्न प्रकार की सेवाओं का लाभ दिया जाता है जो कि नीचे लिखी हुई है-
- Bhamashah Card Apply
- Rajasthan Jan Aadhar Yojana
- वोटर आईडी कार्ड
- गवर्नमेंट जॉब्स
- E Sakhi
- E learning
- E Mitra
और भी यहां पर विभिन्न प्रकार की सेवाएं नागरिकों को उपलब्ध कराई जाती है जिसका लाभ हुआ घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं SSO ID कैसे बनाएं?
Key Highlights of SSO ID
Post Name | sso id kaise dekhe |
Who Started | Rajasthan State |
Beneficiary | Rajasthan Citizen |
Official Website | sso.rajasthan.gov.in |
SSO ID Kaise Dekhe मोबाइल से ?
यदि आपने ssoid बनाई हुई थी लेकिन आपको अपनी आईडी याद नहीं है, और आप अपनी आईडी देखना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए तरीके से देख सकते हैं-
- सबसे पहले आपको sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- आपके सामने Login का पेज खुल जाएगा जहां पर आपसे आपकी ssoid/username और आपका password पूछा जा रहा होगा।
- उसी के नीचे आपको “ डिजिटल पहचान (SSOID/ उपयोगकर्ता नाम) नाम भूल गए हैं ? Click Here” का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है ।
- आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुलकर आ जाएंगे जहां पर आप से पूछा जा रहा होगा कि आपने अपने पंजीकरण के दौरान कौन से विकल्प का चयन किया था उसका चयन करें।
- यदि आपने आधार नंबर से बनाया था तब आप आधार कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर डालकर कैप्चा डाल कर Next पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जहां पर आप SSOID/Username लिखी होगी।
इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से अपनी sso id reset कर सकते हैं और sso portal पर login कर सकते हैं।
मोबाइल से एसएसओ आईडी कैसे बनाएं |
एसएसओ आईडी से एडमिट कार्ड डाउनलोड |
Rajasthan SSO ID Login & Registration @sso.rajasthan.gov.in |
FAQ’s – SSO ID Kaise Dekhe
Q1. Sso id कैसे देखें?
अपनी एसएसओ आईडी देखने के लिए इस वेबसाइट में तरीका बताया गया है।
Q2. SSOID क्या है?
एसएसओ आईडी वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए एक username है जिसका इस्तेमाल Login करने के लिए किया जाता है।