TATA Steel Jobs 2023: क्या आप भी टाटा स्टील में रोजगार तलाश रहे हैं, और विभिन्न पदों पर अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो हम,, आपके लिए यहां पर TATA Steel Jobs Vacancy तो संबंधित जानकारी लेकर आए हैं, विस्तार से बताएंगे ।
आप सभी को बताना चाहते हैं कि, TATA Steel Jobs 2023 के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं । आवेदन कैसे करना है और डायरेक्ट लिंक नीचे दिए गए ।
यदि आप भी चाहते हैं, कि आपको इसी प्रकार की जॉब से संबंधित जानकारी मिलती रहे तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं ।
TATA Steel Jobs का संक्षिप्त विवरण
कंपनी का नाम | टाटा स्टील लिमिटेड |
आर्टिकल का नाम | TATA Steel Jobs 2023 |
आर्टिकल टाइप | लेटेस्ट जॉब |
लास्ट डेट | 31 जुलाई 2023 |
वेबसाइट | www.tatasteel.com |
टाटा स्टील में विभिन्न पदों पर नई भर्ती निकाली गई, जाने क्या है आवेदन का प्रोसेस – TATA Steel Jobs 2023
जॉब की तलाश कर रहे युवाओं के लिए इस आर्टिकल में प्राइवेट कंपनी टाटा स्टील से संबंधित विभिन्न पदों पर भर्ती की जानकारी उपलब्ध कराई गई है । यदि आप भी टाटा स्टील में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो हम आपको TATA Steel Jobs के लिए किस प्रकार आवेदन करना है इसकी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं ।
टाटा स्टील में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए और योग्यता B.E / B.Tech / B.Sc ( Engg ) In Mining Engineering From AICTE M.Sc ( Geology / Applied Geology ) / M.Tech ( Applied Geology ) / M.Sc Tech ( Applied Geology ) होनी चाहिए । आवेदन के लिए आपके पास सभी आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए और आवेदन अंतिम तारीख तक करना है ।
टाटा स्टील पदों की जानकारी
- असिस्टेंट मैनेजर माइनिंग
- मैनेजर माइनिंग
- एसआर मैनेजर माइनिंग
- मैनेजर माइंड प्लानिंग
- जियोलॉजिस्ट और एसआर जियोलॉजिस्ट
उपरोक्त यहां पर दिए गए इन पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं आवेदन से पूर्व नोटिफिकेशन पूरा पढ़ें ।
TATA Steel Jobs के लिए आवेदन कैसे करें?
सभी इच्छुक उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –
✪ TATA Steel Jobs के आवेदन के लिए www.tatasteel.com ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।
✪ वेबसाइट पर Application विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ आपके सामने एप्लीकेशन का नया पेज खुल जाएगा ।
✪ यहां पर एप्लीकेशन फॉर माइनिंग इंजीनियर एंड जियोलॉजिस्ट विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा इस एप्लीकेशन फॉर्म को सही-सही भरे ।
✪ फॉर्म भरने के बाद प्रिंट की रसीद अपने पास सुरक्षित कर लें, ताकि भविष्य में आप अपने आवेदन को चेक कर सकें ।
यहां दी गई जानकारी से टाटा में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं, और यदि आप इसके लिए क्वालीफाई कर लिए जाते हैं आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है ।
महत्वपूर्ण लिंक / Important Links👇
TATA Steel Jobs से संबंधित प्रश्न उत्तर
☞ टाटा स्टील जॉब आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?
टाटा स्टील में जॉब पाने के लिए आवेदन जुलाई 2023 तक कर सकते हैं ।
☞ टाटा स्टील जॉब के लिए किस वेबसाइट पर आवेदन करें?
www.tatasteel.com वेबसाइट के माध्यम से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं ।