UP Ration Update : उत्तर प्रदेश राशन कार्ड को लेकर एक नया अपडेट जारी किया गया है । सरकार द्वारा जारी किए गए UP Ration Update के अंतर्गत मिली खबर के अनुसार आपको भी दूध समेत 35 अन्य सामग्रियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी ।
उत्तर प्रदेश में राशन की उचित दर की दुकानों पर अब आपको दूध, ब्रेड, छाते और टॉर्च समेत 35 अन्य घरेलू उपयोगी वस्तुएं और खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएंगी । उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा बुधवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया ।
सरकारी योजना और सरकारी न्यूज़ की जानकारी मोबाइल पर पाने के लिए टेलीग्राम किया व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें ।
राशन की दुकानों पर मिलेगा यह सामान – UP Ration Update
अभी तक आप सभी राशन कार्ड धारकों को राशन की उचित दरों की दुकान पर गेहूं, चावल, चना ही कम पैसे में दिया जाता था लेकिन अब आपको इसके अतिरिक्त 35 अन्य उपयोगी वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी । इसके लिए भी आपसे कम से कम पैसे ही लिए जाएंगे बुधवार को इसके बारे में नोटिफिकेशन सरकार द्वारा घोषित किया गया ।
इसे भी पढ़ें: बचे हुए श्रमिकों का ₹1000 आना शुरू, आपका भी आएगा पैसा
लिस्ट में जारी हुए यह सामान
जारी की गई लिस्ट में गुड़, घी, नमकीन, पैक सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (होजरी), राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला, रेनकोट बिकेगा। साथ ही वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने वाला बार, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन, जूट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप (पानी वाला), प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी, बाथरूम क्लीनर, बेबी केयर उत्पाद जैसे डायपर भी उपलब्ध कराए जाएंगे जो आपको उचित दरों पर दिए जाएंगे ।