UP Saur Urja Yojana 2023: सरकार दे रही है सोलर लाइट और लालटेन, लाभ पाने के लिए भरे यह फार्म

UP Saur Urja Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार सौर ऊर्जा सहायता योजना के अंतर्गत सोलर लाइट और लालटेन वितरित कर रही है । इसका लाभ उन्हीं परिवारों को मिलेगा जिनको अभी तक UP Saur Urja Yojana का लाभ नहीं मिला है । हम यहां पर आपको योजना की पूरी जानकारी दे रहे हैं ।

उत्तर प्रदेश में गरीब नागरिकों के लिए सरकार विभिन्न योजनाएं चला रही है, जानकारी के अभाव के कारण लोग योजना का लाभ नहीं उठा पाते हैं । उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा सहायता योजना का लाभ पंजीकृत श्रमिकों को दिया जा रहा है ।

आप सभी को सूचित किया जाता है कि, UP Saur Urja Yojana का फार्म भरने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया अपनानी होगी जिसकी विधिवत जानकारी यहां दी गई है ।

UP Saur Urja Yojana

UP Saur Urja Yojana – का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामसौर ऊर्जा सहायता योजना
लाभार्थीपंजीकृत श्रमिक
लाभ हैसोलर लाइट और लालटेन
राज्यउत्तर प्रदेश राज्य
वेबसाइटupbocw.in

सरकार दे रही है सोलर लाइट और लालटेन, लाभ पाने के लिए भरे यह फार्म – UP Saur Urja Yojana

उत्तर प्रदेश में अभी भी बहुत सारे ऐसे घर हैं जो अंधेरों में रहकर अपना जीवन यापन करते हैं । इसमें सबसे ज्यादा श्रमिक होते हैं क्योंकि वह दैनिक दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं । ऐसे श्रमिकों के लिए ही यूपी सौर ऊर्जा सहायता योजना चलाई गई है ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ट्विटर के माध्यम से पीठ करके जानकारी देते हुए जानकारी दी कि ऐसे परिवार जिन्होंने अभी तक कोई भी सोलर लाइट का लाभ नहीं लिया था उन्हें यह फार्म भरवा कर योजना का लाभ दिया जाए ।

यूपी सौर ऊर्जा योजना की पात्रता

सभी पंजीकृत निर्माण श्रमिक लाभार्थी होंगे। किसी अन्य योजना में सोलरलाइट ⁄ लालटेन का लाभ न प्राप्त किया हो। परिवार को एक इकाई माना जाएगा। स्वयं पति⁄पत्नी‚ आश्रित माता पिता‚ 21 वर्ष से कम आयु के पुत्र तथा अविवाहित पुत्री)

सौर ऊर्जा सहायता योजना का लाभ

पंजीकृत लाभार्थी श्रमिक, जो अधिनियम के अंतर्गत आवर्त होते हैं, को सोलर लाइट सौर ऊर्जा सहायता योजना के अंतर्गत अगले कार्यादेश से प्रत्येक लाभार्थी से रू0 250/-की धनराशि अंशदान के रूप में लिया जाएगा।

सौर ऊर्जा सहायता योजना में सोलर लाइट या लालटेन कैसे मिलेगी?

सौर ऊर्जा योजना का लाभ लेने के लिए प्रक्रिया को पढ़ें, और उसी प्रकार योजना का लाभ उठाएं –

  • सबसे पहले नजदीकी श्रम कार्यालय/तहसील/विकासखंड अधिकारी/तहसील के तहसीलदार किसी एक के पास जाएं ।
  • वहां से सौर ऊर्जा सहायता योजना का फार्म प्राप्त करें ।
  • फार्म में पूछे गए सभी आवश्यक जानकारी और अपने श्रम कार्ड का नंबर दर्ज करें ।
  • आवेदन फार्म के साथ सभी दस्तावेज जैसे बैंक खाता आधार कार्ड श्रम कार्ड की फोटो कॉपी लगाएं ।
  • अब इस फार्म को उसी अधिकारी के पास सबमिट करें ।
  • आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और 20 से 25 दिनों में आपको योजना का लाभ दे दिया जाए ।

अन्य योजनाएं 👇

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment