Vaccine Certificate Kaise Download Kare : घर बैठे मिनटों में डाउनलोड करें? वैक्सीन सर्टिफिकेट

Vaccine Certificate Kaise Download Kare: वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की कई बार आवश्यकता पड़ जाती है। क्योंकि बहुत सारे ऐसे आवेदन किए जाते हैं जिसमें Vaccine Certificate मांगा जाता है। सरकारी नौकरी आवेदन के लिए या फिर आपको कहीं जाना होगा Vaccine Certificate जरूरी है।

Download covid vaccine certificate – कोरोनावायरस के चलते देश भर में सरकार बड़े पैमाने पर कोरोना  की वैक्सीन  लगवाने के लिए अभियान चला रही है। देशभर में प्रतिदिन लाखों की संख्या में covid vaccine  लगाई जा रही है। सरकार ने इस अभियान में बहुत बड़ी कामयाबी भी हासिल की है जिस वजह से देश की ज्यादा से ज्यादा आबादी को covid vaccine  लगाई जा चुकी है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि कोविड-19 सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें

vaccine certificate kaise download Kare
vaccine certificate kaise download Kare

Key Highlights of Vaccine Certificate Download

Post Namevaccine certificate kaise download Kare?
BenefitFree Covid-19 vaccination
Download Cowin Certificate
BeneficiaryIndian Citizen
Downloading
Process
Online
Download
Certificate By
Mobile Number
Aadhar Card
Without OTP
Official Websitehttps://www.cowin.gov.in/

मोबाइल से 5 मिनट में डाउनलोड करें अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट – Vaccine Certificate Kaise Download Kare?

Covid vaccine certificate download  करना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इस सर्टिफिकेट की आवश्यकता हमें विभिन्न जगहों पर पड़ सकती है जैसे कि बैंकों में,  सफर करने पर, और भी विभिन्न स्थानों पर आपको कोविड-19 प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ सकती है। 

Covid vaccine certificate download  करना बेहद ही आसान है और इसके विभिन्न तरीके इंटरनेट पर उपलब्ध है। हम यहां पर इसका सरल और आसान तरीका बताएंगे। इस पोस्ट में हम जानेंगे aadhar card से covin certificate download kaise  करें और mobile number  से kaise download kare।

Some important information about covid vaccine certificate download

vaccine certificate download करने के लिए आपके पास आपका  पहले से registered mobile number  होना आवश्यक है। टीकाकरण के दौरान अपने  जिस mobile number  को अपने vaccine slip  पर पंजीकृत करवाया था उसी मोबाइल नंबर पर एक “OTP”  भेजा जाता है।

उसी OTP  को वेबसाइट में दर्ज करके आप अपना वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। आप अपना सर्टिफिकेट अपने मोबाइल से भी डाउनलोड कर सकते हैं। यदि किसी कारणवश आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर मौजूद नहीं है उसकी प्रक्रिया अलग है यहां पर सिर्फ आपको पंजीकृत मोबाइल नंबर से Vaccine Certificate kaise Download Kare  इसकी जानकारी दी गई है।

Vaccine Certificate kaise Download Kare in Hindi?

यदि आपके वैक्सीन के 1st, 2nd Doose लग चुके हैं और आप अपना cowin certificate download  करना चाहते हैं नीचे बताए गए steps  को follow  करें-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Chrome Browser  को Open  करेंगे।
  • अब Google  मैं  लिखेंगे “ cowin.gov.in  और सर्च करेंगे।
vaccine certificate kaise download Kare?
  • आपके सामने  गूगल में सबसे  पहले ही CoWin  की Official Website  आ जाएगी जिस पर क्लिक करना है।
  • अब आपको वेबसाइट के होम पेज में  एक विकल्प देखने को मिलेगा “Register/Sign In”  जिस पर क्लिक करना है।
vaccine certificate kaise download Kare?
  • आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपना Registered Mobile Number  लिखना होगा और Get OTP  के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
vaccine certificate kaise download Kare?
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP  प्राप्त होगा जिसे  लिखकर “Verify & Proceed”  विकल्प पर क्लिक करना होगा।
vaccine certificate kaise download Kare?
  • आपके सामने आपके Account  की जानकारी खुलकर आ जाएगी  यहां पर आपको दो विकल्प देखने को मिलेंगे  पहला “Certificate”  और दूसरा International Travel Certificate”  यदि आप विदेश की यात्रा पर जाना चाहते हैं तब आप दूसरे विकल्प पर क्लिक करें अन्यथा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको पहला विकल्प ( Certificate)  पर क्लिक करना है।
vaccine certificate kaise download Kare?
  • क्लिक करते ही आपका covid certificate pdf file download हो जाएगी।
  • इस सर्टिफिकेट को आप किसी दुकान से प्रिंट करा सकते हैं या फिर अपने फोन में सुरक्षित रख सकते हैं,  और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस प्रकार आप बड़ी ही आसानी से अपने मोबाइल फोन से ही अपना Vaccine Certificate Download  कर सकते हैं यदि अभी भी आपको सर्टिफिकेट डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तब आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्न का उत्तर देने की कोशिश करेंगे।

संबंधित जानकारियां 

घर बैठे 10 मिनट में फ्री में बनाए पैन कार्ड
बाइक नंबर प्लेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

FAQ’s of Vaccine Certificate kaise Download Kare?

वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया बेहद ही सरल है इसे आप अपने मोबाइल फोन से भी डाउनलोड कर सकते हैं इसकी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है।

CoWin Certificate  कितनी बार डाउनलोड कर सकते हैं?

आप इस सर्टिफिकेट को कई बार डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या मोबाइल नंबर से सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं?

जी हां आप अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

बिना मोबाइल के सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

बिना मोबाइल नंबर के सर्टिफिकेट डाउनलोड  करने की प्रक्रिया इस प्रकार है।

Aadhar Card se covin certificate download  कैसे करें?

यहां पर क्लिक करके आप जान सकते हैं आधार कार्ड से सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment