नमस्कार दोस्तों, क्या आपने भी HDFC बैंक में कोई RD करवा रखी है लेकिन अब आप उसे बंद करना चाहते हैं, आइए जानते हैं HDFC Bank RD Close कैसे करें।
HDFC Bank RD Close कैसे करें?
एचडीएफसी बैंक की RD Close करने के लिए यहां दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें –
- सबसे पहले HDFC Net Banking Login करें।
- नेट बैंकिंग लॉगइन के लिए Customer ID और Password लिखकर लॉगिन करें।
- अब अपने डैशबोर्ड में Transact विकल्प पर क्लिक करें।
- अब Liquidate RD/My Passion Fund विकल्प पर क्लिक करें।
- अब Recurring / My Passion Fund को सेलेक्ट करें और Credit to Account सिलेक्ट करें जिसमें आप पैसा जमा करना चाहते हैं।
- अब accept Terms & Conditions पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें।
- अब आप को Confirm पर क्लिक करना है।
इस प्रकार आप अपने HDFC Bank RD Close को अपने मोबाइल फोन से ही नेट बैंकिंग के माध्यम से बंद कर सकते हैं।
संक्षिप्त विवरण:-
HDFC Bank RD Close करने के लिए अपना Net Banking Login कर ले, और Transact विकल्प पर क्लिक करके Liquidate RD/My Passion Fund पर क्लिक करें। अपनी RD select करें और उस अकाउंट को सेलेक्ट करें जिसमें पैसा जमा करना चाहते हैं और कन्फर्म पर क्लिक कर दें। आपकी एचडीएफसी बैंक की RD बंद हो जाएगी।
HDFC Bank FD बंद करें | Login to NetBanking |
घर बैठे 10 मिनट में फ्री में बनाए पैन कार्ड | Join Telegram Group |
हम आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको सहायता मिलेगी, इससे संबंधित कुछ जानकारी चाहिए तो कृपया कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपकी सहायता की जाएगी।