HDFC Bank ki FD Kaise Band Karen: सिर्फ 5 मिनट में फिक्स डिपॉजिट बंद करें

अगर HDFC Bank ki FD Kaise Band Karen  इसकी जानकारी चाहते हैं, तो यहां पर आपकी पूरी सहायता होगी।  कुछ आसान से तरीकों के साथ आप सिर्फ 5 मिनट में ही अपनी HDFC Bank  की FD (  फिक्स डिपाजिट )  को Break यानी बंद कर सकते हैं।

कई बार  बैंक वाले भी अपनी मर्जी से FD  कर देते हैं,  अक्सर ऐसा प्राइवेट बैंकों में देखने को मिलता है। एचडीएफसी भी एक प्राइवेट बैंक है, और यह आपकी भी कोई फिक्स डिपाजिट आपके बिना चाहे हो गई है, या फिर अब आपको उसकी आवश्यकता नहीं है, और आप उसको तोड़ कर सारा पैसा अपने अकाउंट में लेना चाहते हैं, तो यह एक आसान सा तरीका है।

HDFC Bank ki FD Kaise Band Karen
HDFC Bank ki FD Kaise Band Karen

HDFC Bank ki FD Kaise Band Karen सिर्फ 5 मिनट में

अपनी HDFC bank FD  को  बंद करने के लिए यहां पर बताए गए चंद स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसी प्रकार अप्लाई करें आपकी FD तुरंत बंद होगी। 

  • सबसे पहले आपको HDFC Net Banking  को Login  कर लेना है।
  • Login  करने के लिए आप Customer ID/ User ID और Password  का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • अब Transact के विकल्प पर क्लिक करें जैसा यहां देख सकते हैं।
HDFC Bank ki FD Kaise Band Karen
  • अब आप को Liquidate Fixed Deposit  के विकल्प पर क्लिक करना है। 
HDFC Bank ki FD Kaise Band Karen
  • अब आप को Fixed Deposit Account को सिलेक्ट करके Confirm  पर क्लिक करना है।
  • अब  Savings / Current Account को सिलेक्ट करके “I Accept”  पर क्लिक करना है और Confirm  पर पुनः क्लिक करें। 
HDFC Bank ki FD Kaise Band Karen

बस इतना करते ही आपकी HDFC Bank  की FD ( फिक्स डिपाजिट)  खत्म हो जाएगी और सारा पैसा ब्याज के साथ आपके अकाउंट में जमा हो जाएगा जिसे आप Enquiry विकल्प पर क्लिक करके History को चेक कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक

Login to NetBankingTelegram Join Kare
एचडीएफसी बैंक की RD कैसे बंद करें?
अब बिना ATM Card के बनाएं अपना UPI Pin

हम उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको सहायता मिली होगी। कोई प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट के द्वारा पूछ सकते हैं। यदि आप चाहें तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन करें ताकि आपको बेहतरीन जानकारी समय पर मिलती रहे। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈