जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करें: नमस्कार सभी श्रमिकों को सरकार की तरफ से जॉब कार्ड की सुविधा दी जा रही है जिसमें श्रमिकों को उनके गांव में ही मजदूरी दी जाती है। सरकार इसके बदले सभी श्रमिकों को पैसा भेजती है जो पैसा श्रमिकों के बैंक खाते में भेजा जाता है। हम आपको यहां पर जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करें इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं।
सभी श्रमिकों को सरकार द्वारा भेजे गए इस पैसे की पूरी जानकारी मिलनी चाहिए इसीलिए सरकार ने ऑफिसियल वेबसाइट शुरू की है। प्रधान द्वारा श्रमिकों को यह नहीं बताया जाता है कि उन्हें जॉब कार्ड पर कितने पैसे भेजे गए हैं लेकिन आप सभी श्रमिक ऑनलाइन अपना जॉब कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं। इस जानकारी को पूरा पढ़ें और अपने जॉब कार्ड में आए हुए सरकार की तरफ से पैसे की जानकारी चेक करें। ताकि आपको सही और सटीक जानकारी मिल सके क्योंकि कई बार आपके साथ धोखाधड़ी कर दी जाती है और आपको इतने पैसे नहीं मिलते हैं जितने सरकार ने आपके बैंक खाते में भेजे हैं।
जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करें ?
✪ जॉब कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले वेबसाइट nregastrep.nic.in पर जाना होगा। आपकी सुविधा के लिए हमने यहां पर आपको डायरेक्ट लिंक दिया है – यहां क्लिक करें
✪ अब आप जिस राज्य के रहने वाले हैं उसका चयन करें।
✪ अब आपको कई विकल्प दिखेंगे यहां पर Transparency & Accountability के विकल्प में Job Card विकल्प पर क्लिक करें।
✪ अब सबसे पहले वर्ष, जिला, विकासखंड और ग्राम पंचायत का चयन करके Proceed विकल्प पर क्लिक करें।
✪ आपके सामने जॉब कार्ड की लिस्ट खुल जाएगी यहां पर आपको अपना नाम ढूंढना है।
✪ अपने नाम के सामने दिए गए Job card संख्या पर क्लिक करें और आपका जॉब कार्ड खुल जाएगा।
✪ यहां पर आपको पूरी जानकारी दिखाई देगी कि आपने कहां पर कितना काम किया है किस दिन आपकी हाजिरी लगी है और आपको सरकार द्वारा आपके काम के कितने पैसे भेजे गए हैं।
✪ इस प्रकार आप सभी जॉब कार्ड का पैसा चेक कर सकते हैं।
संक्षिप्त विवरण-:
जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करें इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट nregastrep.nic.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर quick access के और Transparency & Accountability के विकल्प में Job Card विकल्प पर क्लिक करें। अब अपना जिला विकासखंड ग्राम पंचायत सिलेक्ट करके सबमिट कर दें आप के जॉब कार्ड के विवरण की जानकारी खुल जाएगी।
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट यहां देखें |
श्रम कार्ड पैसा ऐसे देखें मिलेंगे ₹1000 |
सभी श्रमिकों के खाते में आ गया पैसा ऐसे देखें |
ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से? |
सामान्य प्रश्न ( FAQ )
रोजगार गारंटी का पैसा कैसे देखें?
रोजगार गारंटी का पैसा देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर quick access विकल्प पर क्लिक करें और जॉब कार्ड विकल्प पर क्लिक करें आपके जॉब कार्ड खुल जाएंगे और आप यहां पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जॉब कार्ड का पैसा कैसे चेक करें हमने आपको इसकी बेहतर जानकारी यहां पर समझाई हुई है ताकि आप सभी नागरिक जो जॉब कार्ड में भेजे गए पैसे की जानकारी जानना चाहते थे उन्हें इसकी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी इससे संबंधित कोई प्रश्न हो तो आप कमेंट में पूछिए आपकी सहायता की जाएगी।