यूपी शादी अनुदान स्टेटस कैसे चेक करें: UP Shadi Anudan Status Check Online 2023

UP Shadi Anudan Status: अगर आपने  उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना  में आवेदन किया है और अपनी शादी अनुदान योजना का स्टेटस  देखने के लिए यहां आए हैं तो इस आर्टिकल पर आप अपना UP Shadi Anudan Status check  कर  सकते हैं।

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें UP Shadi Anudan yojana  भी शामिल है इस योजना के अंतर्गत 51 हजार रुपए का लाभ राज्य सरकार की तरफ से आवेदक को दिया जाता है।

अतः, इस योजना में आवेदन के 2 से 3 सप्ताह के बाद ही आपको यह 51 हजार रुपए की धनराशि आपके बैंक खाते में भेज दी जाती है लेकिन कभी-कभी तकनीकी परेशानियों की वजह से इसमें समय भी लग जाता है इसलिए हमें UP Shadi Anudan Status Check  करने की आवश्यकता पड़ती है।

UP Shadi Anudan Status Check Online
UP Shadi Anudan Status Check Online

यहां पर हम शादी अनुदान का स्टेटस कैसे चेक करें इसके बारे में सभी लिंक और पूरी जानकारी दे रहे हैं ताकि आप यहां से अपने शादी अनुदान का स्टेटस चेक कर सके और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

UP Shadi Anudan Status Check – Overview

Article NameShadi Anudan की स्थिति चेक UP
लाभार्थीUttar Pradesh के निवासी
अनुदान राशी/Benefit51 हजार Rupay
Check StatusClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटShadianudan.upsdc.gov.in
हेल्पलाइन नंबर18004190001

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान स्टेटस कैसे चेक करें?

यूपी शादी अनुदान स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया online  रखी गई है इसलिए आप सभी को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ही यह स्टेटस चेक करना है जिसकी पूरी जानकारी यहां स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है –

सबसे पहले आप सभी UP Shadi Anudan Status  देखने के लिए विवाह हेतु अनुदान उत्तर प्रदेश शासन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

UP Shadi Anudan Status Check Online

आपके सामने वेबसाइट का होम पेज इस प्रकार से खुल जाएगा यहां पर (  आवेदन पत्र की स्थिति –  आवेदन पत्र की स्थिति पता करने हेतु यहां क्लिक करें)  इस विकल्प पर क्लिक करना है,

UP Shadi Anudan Status Check Online

अब एक नया पेज खुल जाएगा यहां पर आपको अपना Application Number, Bank Account Number, & Password लिखकर Cptcha Code  भरना है और Login  बटन पर क्लिक कर देना है,

आपके सामने उत्तर प्रदेश शादी अनुदान का स्टेटस खुलकर आ जाएगा और आप अपने आवेदन पत्र की वर्तमान स्थिति देख पाएंगे।

अतः,  इस प्रकार आप सभी शादी अनुदान की आवेदन स्थिति अपने मोबाइल फोन से ही ऑनलाइन घर बैठे चेक कर सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी फ्री बोरिंग योजना आवेदन करें और पाएं फ्री बोरिंग का लाभ
जल सखी योजना महिलाओं को मिलेगा ₹6000 वेतन

सारांश

यहां पर हमने UP Shadi Anudan Status  से संबंधित जानकारी आसान भाषा में समझाई हुई है ताकि आप सभी उत्तर प्रदेश के नागरिक जिन्होंने शादी अनुदान के लिए आवेदन किया था वह अपना स्टेटस चेक कर सकें  और योजना के 51 हजार रुपए का लाभ प्राप्त कर सकें।

उत्तर प्रदेश की सभी योजनाएं टेलीग्राम के माध्यम से पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि आप सभी किसी भी योजना से वंचित ना रहे।

FAQ’s UP Shadi Anudan Status

शादी अनुदान की आवेदन स्थिति कैसे देखें?

शादी अनुदान आवेदन की स्थिति देखने के लिए अधिकारी वेबसाइट shadianudan.upsdc.gov.in पर जाकर आवेदन पत्र की स्थिति विकल्प पर क्लिक करें और अपना अकाउंट नंबर बैंक अकाउंट नंबर पासवर्ड लिखकर लॉगिन करें स्थिति खुलकर आ जाएगी।

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना में क्या लाभ मिलता है?

इस योजना में आवेदक को 51  हजार रुपए का लाभ दिया जाता है अनुदान के तौर पर।

शादी के कितने दिन बाद शादी अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं?

शादी के 90 दिन के अंदर तक इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment