UP Jal Sakhi Yojana Registration: जल सखी योजना महिलाओं को मिलेगा ₹6000 वेतन

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में up jal sakhi yojana  की शुरुआत की गई है इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में लग  20000 महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी यह योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही हर घर नल योजना के अंतर्गत चलाई जाएगी। आइए जानते हैं जल सखी योजना के बारे में विस्तार से।

Jal Sakhi Yojana online registration, up jal sakhi yojana 2023 last date,  jal sakhi ko salary kitni milegi, jal sakhi ka form kaise bhare, jal sakhi kaise bane।

आर्टिकल के अंत में आप सभी को महत्वपूर्ण लिंक मिलेंगे जिसकी सहायता से जल सखी योजना में आवेदन कर सकेंगे। आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें ताकि योजना का पूरा लाभ मिले 

UP Jal Sakhi Yojana

UP Jal Sakhi Yojana Key Highlights

Name the SchemeUP Jal Sakhi Yojana
Name of the ArticleUP Jal Sakhi Bharti, 2022
Who Can Apply?All  Eligible Women and Girls of UP
No Expected Vacancies20,000 +
Required Minimum Educational Qualification?10th + 12th Passed
Jal Sakhi Salary?6,000 Per Month
Mode of Application?Offline Via Women Self Help Group Of Your Respective Gram Panchayat
Apply YojanaClick Here

UP Jal Sakhi Yojana क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा 2019 में एक योजना शुरू की गई थी जिसका नाम था हर घर नल योजना इसी योजना के अंतर्गत प्रत्येक घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था। इसी योजना को विस्तार देने के लिए  उत्तर प्रदेश जल सखी योजना UP Jal Sakhi Yojana  का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला जल सखी की नियुक्ति की जाएगी।

यूपी जल सखी योजना के तहत भर्ती की जाने वाली महिलाओं को इसी योजना के अंतर्गत कार्य करना है योजना में महिलाओं को सरकार द्वारा लगभग ₹6000 का वेतन देने का प्रावधान भी बनाया जाएगा। आइए जानते हैं इस योजना की पात्रता क्या निर्धारित की गई है, आवेदन प्रक्रिया क्या है,  जल सखी योजना का फार्म कैसे भरें और आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से लगेंगे।

जल सखी योजना में किए जाने वाले कार्य

उत्तर प्रदेश जल सखी योजना जो प्रत्येक ग्राम पंचायत में चलाई जाएगी इसी योजना के अंतर्गत नियुक्त महिलाओं को प्रत्येक ग्राम पंचायत में लगाई गई पानी की टंकी का रखरखाव, पानी की उचित व्यवस्था,  प्रत्येक घरों में पानी पहुंचाने का कार्य,  तथा  वितरित किए जाने वाले पानी पर सरकार द्वारा लिया जाने वाला पानी का बिल जमा करना इत्यादि कार्य करने होंगे।

जल सखी योजना के आवश्यक दस्तावेज

आइए जानते हैं जो भी आवेदक महिला UP Jal Sakhi Yojana  का लाभ प्राप्त करना चाहती है उन्हें किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी-

  • आवेदक महिला उसी ग्राम पंचायत की निवासी होनी चाहिए
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आय प्रमाण पत्र (  यदि आवश्यक हो )

UP Jal Sakhi Yojana Registration | जल सखी का फार्म कैसे भरें?

उत्तर प्रदेश जल सखी योजना कि अभी अधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है,  जैसे ही या योजना आधिकारिक रूप से घोषित कर दी जाएगी तब आप इस योजना का फार्म भर सकते हैं योजना का फार्म आपको बीसी सखी योजना एवं महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे तथा इसकी अधिक जानकारी और फल से संबंधित जानकारी के लिए अपने विकासखंड से भी संपर्क कर सकते हैं।

त्तर प्रदेश जल सखी योजना से संबंधित आने वाली अन्य जानकारियों के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें यहां पर आपको सरकारी योजना एवं सरकारी भर्ती से संबंधित जानकारी के अपडेट उपलब्ध कराए जाते हैं ज्वाइन करने के लिए नीचे दिए गए ज्वाइन बटन पर क्लिक करें।

बीसी सखी योजना Apply
जल सखी योजना का फार्म कैसे भरें
हर घर नल योजना
उद्योग सखी की भर्तीJoin Telegram Group

FAQ’s – of UP Jal Sakhi Yojana

जल सखी योजना क्या है?

जल सखी योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है हर घर नल योजना का ही एक स्वरूप है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया जाएगा।

jal sakhi ko vetan kitna milega?

जन सखी को लगभग ₹6000 वेतन दिया जा सकता है।

jal sakhi ka form kaise bharen?

जल सखी का फार्म महिला स्वयं सहायता समूह या बीसी सखी द्वारा भरा जाएगा। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈