Amrit Sarover Sakhi Bharti : उत्तर प्रदेश में लगभग 116000 अमृत सरोवर सखी की भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन प्रारंभ हो जाएंगे । अमृत सरोवर सखी भर्ती के लिए लगभग ₹6000 मानदेय भी दिया जाएगा । जो भी समूह की महिलाएं आवेदन करना चाहती हैं उन्हें यहां पर दी गई जानकारी को पूरा पढ़ना होगा ।
उत्तर प्रदेश में विभिन्न योजनाएं और नौकरी समूह सखी की महिलाओं के लिए शुरू की जाती है ताकि महिलाओं को उनके क्षेत्र में ही रोजगार दिया जा सके । इसी कड़ी में ( अमृत सरोवर सखी भारती ) Amrit Sarover Sakhi Bharti स्क्रीम को प्रारंभ किया गया है ।
इसी प्रकार की सरकारी योजना और अपडेट की जानकारी समय पर अपने मोबाइल पर पानी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि आपको नोटिफिकेशन मिल सके ।
Amrit Sarover Sakhi Bharti – Overview
Scheme Name | Amrit Sarover Sakhi Scheme 2023 |
Who Started | Uttar Pradesh Government |
Beneficiary | Samuh Ki Mahila |
Benefit | Job |
Salary | 6000 Rupay / Month |
Application Process | Offline |
अमृत सरोवर सखी भारती का मानदेय और आवश्यक दस्तावेज
Amrit Sarover Sakhi Bharti के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र इत्यादि की जरूरत होगी । आवेदन करने पर नियुक्त की गई सखी को ₹6000 मानदेय भी दिया जाएगा । इच्छुक महिलाएं जो आवेदन करना चाहती हैं उन्हें ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करना है ।
Amrit Sarover Sakhi Bharti की चयन प्रक्रिया
इस प्रकार की जब भी कोई भर्ती निकाली जाती है उसकी चयन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से की जाती है और इसके आवेदन फार्म भी ऑफलाइन ही किए जाते हैं । इसके लिए सबसे पहले ऑफलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा इसके बाद आपको ट्रेनिंग सेंटर पर जाकर ट्रेनिंग देनी होगी और उसके बाद आपका प्रशिक्षण कराया जाएगा पात्रता पाए जाने पर आपको नियुक्त किया जाएगा ।
आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है ? Amrit Sarover Sakhi Bharti Apply Process
सभी समूह सखी की महिलाएं जो इस भर्ती में आवेदन करना चाहती हैं उन्हें अपने ब्लॉक के nrlm Ofiice के माध्यम से Application Form प्राप्त करना होगा और इस एप्लीकेशन फॉर्म में अपना नाम पता मोबाइल नंबर शैक्षणिक योग्यता की जानकारी सही-सही भरनी होगी ।
इस एप्लीकेशन फॉर्म को ब्लॉक पर ही संबंधित अधिकारी के पास में जमा कर दें जमा करने के 30 से 35 दिनों के बाद आपको आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा । जल्द ही इस योजना को पूरे उत्तर प्रदेश राज्य में लागू कर दिया जाएगा अभी जहां पर अमृत सरोवर बनकर कंप्लीट हो चुके हैं वहीं पर इस योजना को लागू किया गया है ।
सारांश :
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी माता बहनों को Amrit Sarover Sakhi Bharti से संबंध महत्वपूर्ण जानकारी आवश्यक दस्तावेज और आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में इनफार्मेशन दी है यदि इस जानकारी से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछे ।
Bharti Pdf File | Download |
Official Website | Click Here |
इसे भी पढ़ें
✅ UP BC Sakhi Yojana 2023: ऑनलाइन पंजीकरण, UP बैंकिंग सखी अप्लाई
✅ UP Jal Sakhi Yojana Registration: जल सखी योजना महिलाओं को मिलेगा ₹6000 वेतन
FAQ ‘s of Amrit Sarover Sakhi Bharti 2023
अमृत सरोवर सखी भारती का मानदेय क्या है?
Amrit Sarover Sakhi Bharti का मानदेय ₹6000 है भविष्य में इसे बढ़ाया भी जा सकता है ।
अमृत सरोवर सखी भारती की आवेदन प्रक्रिया क्या है?
अमृत सरोवर सखी भारती की आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से है इसके लिए आप अपने ब्लॉक पर जाकर एनआरएलएम ऑफिस से आवेदन भरें ।