UPI se Atm Se Paise Kaise Nikale : नमस्कार दोस्तों अभी तक आप लोग ATM मशीन से सिर्फ अपने Debit Card, Credit Card के द्वारा ही पैसे निकाल सकते थे । लेकिन अब आप UPI की सहायता से एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं । यहां पर हम आपको UPI se Atm Se Paise Kaise Nikale इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं ।
कई बार हमारे पास ATM Card नहीं होता है, और हमें Cash निकालने की आवश्यकता होती है, उसे समय हमारे लिए यह सुविधा बहुत काम आएगी । आजकल लगभग हर व्यक्ति के पास UPI की सुविधा उपलब्ध है, बस आपके पास मोबाइल होना चाहिए । यदि आप भी जानना चाहते हैं कि “UPI se Atm Se Paise Kaise Nikale” यहां दी गई जानकारी आपके काम की है ।
क्या है UPI ATM Cash Withdrawal सिस्टम
जैसा कि आपको नाम से ही पता चल गया होगा कि, UPI ATM Cash Withdrawal सिस्टम आपको अपने मोबाइल फोन से यूपीआई का इस्तेमाल करके किसी भी एटीएम से जो यूपीआई से पेमेंट देने की सुविधा देता है, उसे एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं ।
अभी तक आप लोग सिर्फ UPI के जरिए लोगों को क्यूआर कोड स्कैन करके खरीदारी करते समय पेमेंट करते थे, या लेनदेन के समय इधर-उधर पैसा एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में सेंड करते थे, लेकिन अब आप कैश भी निकाल सकते हैं । UPI se Atm Se Paise Kaise Nikale डालते हैं इस पर एक नजर ।
UPI se Atm Se Paise Kaise Nikale यहां देखें पूरा प्रोसेस
UPI की सहायता से किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को पढ़ें –
Step1. UPI se Atm Se Paise Kaise Nikale इसके लिए सबसे पहले अपने नजदीकी UPI ATM Withdrawal मशीन के पास जाना होगा ।
Step2. यहां आपको एटीएम मशीन में UPI Cardless Cash के विकल्प का चयन करना होगा ।
Step3. अब आपको Amount यानी जितना पैसा निकालना है उसका चयन करना है ।
Step4. अब आपके सामने QR Code आ जाएगा जिसे अपने स्मार्टफोन के UPI से स्कैन करना होगा,
Step5. जिस बैंक से पैसा निकालना है उसे बैंक के यूपीआई से स्कैन करें ।
Step6. अब Confirm के विकल्प का चयन करना होगा ।
Step7. Confirm पर क्लिक करते ही आपका कैश एटीएम मशीन से बाहर आ जाएगा ।
इस प्रकार सिर्फ 1 मिनट में आप अपने मोबाइल के UPI का उपयोग करते हुए एटीएम मशीन से कैश निकाल सकते हैं ।
UPI se Atm Se Paise निकालने के फायदे
यूपीआई की सहायता से एटीएम से कैश निकालने में आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई फ्रॉड या धोखा नहीं किया जा सकता है । इसमें कैश निकालने में बहुत ही आसानी है और बहुत ही जल्दी निकल सकते हैं इसमें लंबे लाइन भी नहीं लगेगी ।
किसी भी एटीएम मशीन से एटीएम कार्ड से कैसे निकालने पर आपको एटीएम कार्ड लगाना पड़ता था, जिसमें कर आपके एटीएम का क्लोन बना लेते थे और बाद में पैसा निकाल लेते थे । UPI se Atm Se Paise निकलने से अब इन सभी धोखाधड़ी से आप आसानी से बच सकते हैं ।
निष्कर्ष:-
यदि यहां पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी UPI se Atm Se Paise Kaise Nikale इससे आप संतुष्ट हैं, तो कृपया इस जानकारी को अन्य मित्रों को भी व्हाट्सएप या टेलीग्राम पर शेयर करें ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी मिले । इसी प्रकार की जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।
इसे भी पढ़े आपके लिए:-