Aadhar Card se UPI Pin Kaise Banaye: अब बिना ATM Card के बनाएं अपना UPI Pin

Aadhar Card se UPI Pin Kaise Banaye: यदि आप भी अपना  बिना ATM Card के UPI Pin बनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको Aadhar Card se UPI Pin Kaise Banaye  इसकी जानकारी देने वाले हैं।

आपको बता दें कि,  अब  बिना ATM Debit Card  के भी UPI Pin  बनाई जा सकती है सिर्फ Aadhar Card  की सहायता से यदि आपको इसकी जानकारी नहीं है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें और आप अपना बड़ी ही आसानी से यूपीआई पिन बना सकते हैं।

Aadhar Card se UPI Pin Kaise Banaye

अतः,  इस आर्टिकल के अंत में हम आपको Aadhar Card se UPI Pin Kaise Banaye  इस से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे जो आपको यूपीआई पिन बनाने में सहायता करेंगे इसी के साथ हमारे टेलीग्राम ग्रुप को भी ज्वाइन करें।

Aadhar Card se UPI Pin Kaise Banaye – Overview

Name of the ArticleAadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye?
Subject of Articleआधार कार्ड से UPI PIN कैसे बनाएं?
ModeOnline
Name of the AppBHIM App
ATM / Debit Card Requirement?NO
Make UPI PINClick Here
Requirements?Aadhar Card + Link Mobile Number

बिना ATM Card  के बनाएं UPI Pin | Aadhar Card se UPI Pin Kaise Banaye

इस आर्टिकल में हम उन सभी यूजर्स का स्वागत करते हैं, जो यह जानना चाहते हैं कि  बिना ATM Debit Card  के UPI PIN  कैसे बनती ह,  वैसे तो यह जानकारी ज्यादातर यूजर्स को है लेकिन फिर भी यदि आपको नहीं है तो आप यहां से आसानी से इस जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

कई बार,  हमारे पास ATM Card  ना हो पाने की वजह से हम अपना UPI Pin  नहीं बना पाते हैं जिस वजह से हम कोई भी UPI Online  लेन-देन नहीं कर पाते हैं, क्योंकि आज के समय में प्रत्येक दुकानदार के पास UPI  की सुविधा उपलब्ध है, और इससे लेनदेन में बड़ी आसानी होती है।

इसलिए,  आप सभी के पास UPI Pin  का होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि आप  सभी को भी बाहर जाते समय अपनी पर्स को अपने साथ लेकर चलना पड़े और आप UPI  की सहायता से ऑनलाइन लेनदेन कर सके तो चलिए जानते हैं Aadhar Card se UPI Pin Kaise Banaye।

Aadhar Card se UPI Pin Kaise Banaye? Step by Step Process of Make UPI Pin by Aadhar Card

आप सभी यूजर्स को जो,  बिना ATM Card  के UPI PIN  बनाना चाहते हैं आधार कार्ड से नीचे बताए गए सभी Steps  को ध्यानपूर्वक पढ़ें –

1. Aadhar Card se UPI Pin Banane  के लिए सबसे पहले आप सभी को अपने मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर से BHIM APP  को Download  करना होगा अपने मोबाइल फोन में,

2. अब भीम एप्लीकेशन को ओपन करें,  और यहां आपको आपके आधार कार्ड और बैंक से जो मोबाइल नंबर लिंक हो उसका चयन करके आगे बढ़े,

3. इसके बाद आपको  बैंक के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और आपके सामने कुछ इस प्रकार से एक पेज खुल जाएगा,

4. यहां पर आपको का एक विकल्प दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना होगा,

5. क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुल जाएगा यहां पर आपको Bank Account  विकल्प पर क्लिक करना होगा और अपनी बैंक का चयन करके सबमिट करना है,

6. इस प्रकार आपका बैंक खाता आपके UPI  से जुड़ जाएगा इसके बाद बैंक खाते के ऊपर क्लिक करना है,

7. यहां आपको कई विकल्प दिखाई देंगे  इस ( Forget UPI Pin )  विकल्प पर क्लिक कर देना है,

8. अब आपके सामने दो विकल्प आएंगे ( Debit Card )  और दूसरा ( Aadhar  Card )  आपको आधार कार्ड के विकल्प पर क्लिक करना है,

9. यहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके प्रोसीड बटन पर क्लिक करना है,

10. आपके सामने एक पेज खुलेगा यहां पर आपको New UPI PIN  सेट करना होगा,

11. अंत में,  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना है,  और आपका UPI PIN Set  हो जाएगा।

अतः,  यह बताए गए सभी स्टेप्स को ध्यान में रखकर के आप सभी आसानी से  सिर्फ आधार कार्ड से ही अपना UPI PIN  बना सकते हैं।

सारांश

इस लेख में हमने, Aadhar Card se UPI Pin Kaise Banaye  इसके बारे में सीखा है,  और अगर आपके मन में इस को लेकर किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और इसी प्रकार की जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को अवश्य जॉइन करें।

घर बैठे 10 मिनट में फ्री में बनाए पैन कार्ड
बाइक नंबर प्लेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
Join Telegram GroupClick Here

FAQ’s  संबंधित प्रश्न उत्तर

आधार कार्ड से UPI पिन कैसे बनाएं?

आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाने के लिए आप सभी को अपने आधार और बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BHIP APP  पर यूपीआई पिन बनाना होगा पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

How to make upi pin without ATM debit card?

if you want make your upi pin without ATM or debit card,  go to Play Store and download Bhim app,  now Link your bank account with registered mobile number and click on forget upi option and then set your new upi pin. 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

1 thought on “Aadhar Card se UPI Pin Kaise Banaye: अब बिना ATM Card के बनाएं अपना UPI Pin”

Leave a Comment