E Shram Card 2nd Payment यदि आपने श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपके खाते में भी आएंगे ₹2000 जाने किस तारीख को ट्रांसफर किया जाएगा पैसा, जनवरी 2023 में उत्तर प्रदेश सरकार ने कुल 2 करोड़ किसानों के खातों में ₹1000 की पहली किस्त ट्रांसफर की थी और अब इसकी दूसरी किस्त भी भेजने की तैयारी की जा रही है आइए जानते हैं कि से और कब मिलेगी।
E Shram Card 2nd Payment
उत्तर प्रदेश सरकार ने जनवरी 2023 में लगभग 2 करोड़ श्रमिकों के बैंक खातों में shram card ki pahli kist 1000 रुपए ट्रांसफर कर चुकी है, जो लगभग सभी श्रमिकों के बैंक खातों में पहुंच चुकी है। ऐसे में काफी श्रमिकों के खातों में या पैसा नहीं गया है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कई श्रमिकों का यहां पर Bank Account डिलीट हो चुका था क्योंकि उनके बैंक खातों में किसी न किसी प्रकार की कोई कमी है।
इसके लिए सरकार ने श्रमिकों का E KYC शुरू किया है, जिसे करके आप अपना बैंक खाता और अपनी अन्य जानकारियों को सही कर सकते हैं। और आपको श्रम कार्ड की पहली किस्त का ₹1000 आपके बैंक खाते में प्राप्त हो जाएगा। सरकार इस योजना में श्रमिकों को ₹2000 का लाभ दे रही है और इसके बाकी ₹1000 इसकी दूसरी किस्त के आधार पर आने अभी बाकी है। ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से ऑनलाइन? यहां जाने
E Shram Card 2nd Payment Key Highlights
Scheme Name | E Shram Card Yojana |
Post Name | E Shram Card 2nd Payment |
मिलने वाला लाभ | सभी श्रमिकों को ₹500 महीना 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा स्वास्थ्य सहायता योजना |
किसे मिलेगा लाभ | असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिक/ मजदूर/ लेबर |
दूसरी किस्त | ₹1000 मिलेंगे |
Shramik Card Ki Website | register.eshram.gov.in |
होली से पहले आएगी श्रम कार्ड की दूसरी किस्त
मिली जानकारी के अनुसार राज्य के सभी श्रमिकों के लिए यह बहुत ही खुशखबरी है क्योंकि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के बाद नई सरकार के गठन होते ही होली से पहले ही सभी श्रमिक भाई बहनों के बैंक खातों E Shram Card 2nd Payment यानी की दूसरी किस्त के ₹1000 आ जाएंगे। श्रम कार्ड ₹1000 नहीं मिले जाने क्या है कारण
पहली किस्त में सरकार ने दिसंबर और जनवरी को मिलाकर पैसा भेजा था और दूसरी किस्त में फरवरी और मार्च 2 महीने का पैसा मार्च महीने में 5 मार्च से भेजना शुरू हो जाएगा, लेकिन यह पैसा सिर्फ उन्हीं को मिलेगा जिन्हें पहली किस्त मिली है यदि अभी तक आपको पहली किस्त नहीं मिली है आइए जानते हैं क्या कारण है।
श्रम कार्ड पहली किस्त क्यों नहीं मिली
सरकार द्वारा भेजे गए श्रम कार्ड के ₹1000 लगभग 20% श्रमिकों को नहीं प्राप्त हुए हैं, ऐसे में सबसे बड़ा कारण यही है, कि उन श्रमिकों का बैंक खाता या तो डिलीट हो चुका है, या फिर किसी प्रकार की कोई कमी है, इसके लिए सरकार ने E KyC Profile Update शुरू किया है, जिसकी सहायता से आप EKYC घर बैठे स्वयं कर सकते हैं और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सभी श्रमिक पैसा चेक करें
जल्द से जल्द अपना ई e kyc कंप्लीट करें और श्रम कार्ड में मिलने वाली योजना का लाभ प्राप्त करें साथ ही यदि आपने अभी तक अपना E shramik Card नहीं बनाया है तो आप इसे स्वयं भी बना सकते हैं बस इसके लिए आप के आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए इसकी अधिक जानकारी के लिए यह नीचे लिंक दिए गए हैं।
FAQ of E Shram Card 2nd Payment
श्रम कार्ड की दूसरी किस्त कब आएगी?
श्रम कार्ड की दूसरी किस्त का पैसा मार्च में होली से पहले भेज दिया जाएगा।
दूसरी किस्त में कितने पैसे आएंगे?
इस योजना में कुल ₹2000 दिए जाने हैं जिसके ₹1000 सरकार ने पहले ही भेज दिए हैं इसलिए अब इसकी दूसरी किस्त में भी ₹1000 आएंगे।