अपने गांव की शौचालय लिस्ट कैसे देखें 

अपने गांव की शौचालय लिस्ट कैसे देखें : गांव की शौचालय लिस्ट देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट sbm.gov.in शुरू की गई है। इस वेबसाइट पर ग्राम पंचायत शौचालय लिस्ट UP  के अतिरिक्त  अन्य सभी प्रदेशों की शौचालय लिस्ट मिल जाएगी। अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक जानकारी ना होने की वजह से शौचालय लिस्ट में अपना नाम नहीं देख पाते हैं और उन्हें ग्राम प्रधान के पास जाना पड़ता है।

हम यहां पर आपको  अपने गांव की शौचालय लिस्ट कैसे देखें इसकी पूरी जानकारी  दे रहे हैं ताकि आप सभी ग्रामीण अपना नाम सूची में चेक कर सके और शौचालय योजना के ₹12000 का लाभ प्राप्त कर सकें। कई बार आप सभी को गलत जानकारी ग्राम प्रधान या अन्य अधिकारियों द्वारा दी जाती है कि आपका भी नाम सूची में शामिल है जबकि ऐसा नहीं होता है। चलिए जानते हैं शौचालय सूची में अपना नाम कैसे चेक करें।

अपने गांव की शौचालय लिस्ट कैसे देखें 

अपने गांव की शौचालय लिस्ट कैसे देखें

  • गांव की शौचालय लिस्ट देखने के लिए सरकारी वेबसाइट sbm.gov.in  पर जाना होगा।
  • आपकी सुविधा के लिए हमने डायरेक्ट लिंक दिया है – यहां क्लिक करें
  • वेबसाइट पर आपको ( MIS ) विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब ( Households of Phase2 / CSC Reports )  के विकल्प  में ( Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail entered ) विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब State, District, Block  सिलेक्ट करें और View Report विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके ग्राम पंचायत के शौचालय लिस्ट खुल जाएगी।
  • अपनी ग्राम पंचायत के सामने दिए गए नंबर पर क्लिक करें और पूरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

इस प्रक्रिया को अपनाते हुए आप अपने गांव के शौचालय लिस्ट मोबाइल फोन पर देख सकते हैं और इस लिस्ट में आप अपने पूरे ग्राम पंचायत में कितने लोगों को शौचालय वितरण किए गए हैं इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

संक्षिप्त विवरण : 

अपने गांव की शौचालय लिस्ट देखने के लिए sbm.gov.in  पर जाकर MIS विकल्प पर क्लिक करें और ( Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail entered ) पर क्लिक करें। अब अपना राज्य जिला ब्लाक सिलेक्ट करें और व्यू रिपोर्ट पर क्लिक करें शौचालय सूची खुल जाएगी।

महत्वपूर्ण जानकारियां इन्हें पढ़ें: 

गांव की वोटर लिस्ट कैसे निकाले
नरेगा का पैसा कैसे चेक करें
डीह की जमीन का नक्शा कैसे देखें
2023 में आवास कब मिलेगा, यहां जाने पूरी खबर

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( FAQ )

मैं अपने गांव के शौचालय सूची कैसे देखूं?

अपने गांव की शौचालय सूची देखने के लिए सरकारी वेबसाइट sbm.gov.in  पर जा कर MIS  विकल्प पर क्लिक करें  और Swachh Bharat Mission Target Vs Achievement On the Basis of Detail entered  पर क्लिक करके जिला ब्लाक राज्य सेलेक्ट करके भी रिपोर्ट पर क्लिक करें शौचालय सूची खुल जाएगी। 

ऑनलाइन शौचालय कैसे चेक करें?

ऑनलाइन शौचालय चेक करने के लिए सरकारी वेबसाइट sbm.gov.in  स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया गया है जिस पर आप को MIS  के विकल्प पर क्लिक करना है और आप शौचालय ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

अपने गांव की शौचालय लिस्ट कैसे देखें इससे संबंधित यहां पर सभी महत्वपूर्ण जानकारियां हिंदी भाषा में समझाई गई है अगर यह से संबंधित कोई प्रश्न है तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं और इस जानकारी को अन्य लोगों को व्हाट्सएप पर भी शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी हो और वह भी अपनी ग्राम पंचायत की शौचालय सूची में अपना नाम देख सकें । 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈