डीह की जमीन का नक्शा कैसे देखें

डीह की जमीन का नक्शा 2023: उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा प्रत्येक गांव की जमीन को डिजिटलाइजेशन कर दिया गया है, इसलिए अब आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन से गांव की पूरी जमीन का नक्शा जिसमें डीह की जमीन का नक्शा,  अपने गांव की जमीन का नक्शा,  गांव की आबादी का नक्शा  और  अपने खेतों का नक्शा  ऑनलाइन देख सकते हैं। जानकारी के अभाव के कारण लोग इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं हम यहां पर आपको पूरी सहायता करेंगे।

डीह की जमीन का नक्शा  देखने के लिए ऑनलाइन माध्यम का प्रयोग करना होता है ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होता है वहां पर आपको सभी प्रकार की जमीन के नक्शे दिखाई देंगे.  चलिए जानते हैं विस्तार से की डीह की जमीन का नक्शा  कैसे देखें?

डीह की जमीन का नक्शा कैसे देखें

डीह की जमीन का नक्शा कैसे देखें

  • डीह की जमीन का नक्शा  देखने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट upbhunaksha.gov.in/bhunaksha पर जाना होगा।
  • आपकी सुविधा के लिए डायरेक्ट लिंक दिया गया है –  यहां क्लिक करें
  • आपके सामने वेबसाइट होम पेज खुल जाएगा,
  • यहां पर आपको जिला, तहसील, गांव का चयन करना है।
डीह की जमीन का नक्शा कैसे देखें
  • आपके सामने आपके पूरे गांव की जमीन का नक्शा खुल कर आ जाएगा इसमें आपके गांव की आबादी खेत, खलिहान, मार्ग और डीह की जमीन का नक्शा दिखाई देगा।
डीह की जमीन का नक्शा कैसे देखें
  • इस प्रकार आप डीह की जमीन का नक्शा देख सकते हैं अपने मोबाइल फोन से।

संक्षिप्त विवरण –

डीह की जमीन का नक्शा  देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upbhunaksha.gov.in/bhunaksha  पर जाएं, वेबसाइट पर अपना जिला तहसील और गांव का चयन करें डीह की जमीन का नक्शा खुल कर आ जाएगा।  यही जानकारी ऊपर विस्तार से बताई गई है जिसमें आपको इमेज भी दिखाई गई हैं।

आपके लिए इसे भी पढ़ें

यूपी भूलेख पोर्टल (upbhulekh.gov.in) पर खसरा / खतौनी कैसे देखें? यहां जानें
एमपी भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखे Mobile
1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है
भूमि विकास बैंक कर्ज माफी लिस्ट UP
लखनऊ भूलेख खसरा खतौनी

महत्वपूर्ण प्रश्न ( FAQ )

मोबाइल से भू नक्शा कैसे निकाले?

अपने मोबाइल से भू नक्शा जमीन की जानकारी निकालने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट upbhunaksha.gov.in  पर जाकर तहसील जिला गांव का चयन करें और भू नक्शा की जानकारी खुलकर आ जाएगी इस प्रकार आप मोबाइल से भू नक्शा निकाल सकते हैं।

ग्राम पंचायत की जमीन का नक्शा कैसे देखें?

अपनी ग्राम पंचायत की जमीन का नक्शा देखने के लिए उत्तर प्रदेश के निवासी ऑफिसियल वेबसाइट upbhunaksha.gov.in  पर जाकर जिला तहसील गांव का चयन करें और आपकी ग्राम पंचायत की जमीन का नक्शा खुल जाएगा। आप इस नक्शे में अपने ग्राम पंचायत की पूरी जमीन देख सकते हैं कहां पर आबादी है कहां पर सरकारी जमीन है कहां पर खेत खलियान है पूरी जानकारी यहां मिलेगी।

हमने यहां पर आपको डीह की जमीन का नक्शा  कैसे देखें इसकी पूरी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है इसके साथ ही आप अपने गांव की भी जमीन का नक्शा इसमें देख सकते हैं यानी कि प्रक्रिया वही है और इसी प्रक्रिया का उपयोग करके आप अपनी ग्राम पंचायत की पूरी जमीन का नक्शा देख सकते हैं और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈