Free Sauchalay Form Kaise Bhare: नई योजना ! सरकार दे रही ₹12000, ऐसे करें आवेदन मिलेंगे रुपए?

Free Sauchalay Form Kaise Bhare: इससे पहले सरकार ने Free Sauchalay Scheme  का प्रथम चरण चलाया था, जिसके अंतर्गत ₹12000 का अनुदान उनके सीधे बैंक खातों में भेज दिया गया था। Free Toilet Scheme  के अंतर्गत प्रथम चरण में बहुत सारे नागरिक रह गए थे जिन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सका था।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत देश में एक बार फिर से free sauchalay Yojana Phase 2 ( दूसरा चरण )  शुरू कर दिया गया है । इस बार उन सभी को फ्री शौचालय योजना के अंतर्गत ₹12000 का अनुदान दिया जाएगा आइए जानते हैं , free sauchalay form kaise bhare  मोबाइल  से।

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के अंतर्गत Free Sauchalay Yojana Phase 2  यानी कि दूसरा चरण शुरू कर दिया गया है । आइए जानते हैं, Free Sauchalay Form Kaise Bhare और ₹12000 कैसे मिलेंगे ।

Free Sauchalay Form Kaise Bhare

Free Sauchalay Form Kaise Bhare – इसका संक्षिप्त विवरण

योजना का नामFree Sauchalay Yojana online registration
किसने शुरू कीकेंद्र सरकार/ स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना
लाभ₹12000 का अनुदान राशि
शौचालय बनवाने  हेतु
लाभार्थीदेश के गरीब वर्ग के ग्रामीण क्षेत्र के नाम
आवेन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन करने के लिएयहां क्लिक करें 

सरकार दे रही है ₹12000 शौचालय बनाने के लिए – Free Sauchalay ka Form Kaise Bhare

देशभर में करोड़ों की संख्या में आर्थिक रुप से गरीब वर्ग के व्यक्ति जो अपनी स्वयं की आमदनी से Sauchalay  का निर्माण नहीं करा सकते थे और मजबूर है उन्हें व उनके घर की बहन बेटियों को खुले में शौच के लिए जाना पड़ता था। इस इस चीज को ध्यान में रखते हुए सरकार ने फ्री शौचालय योजना का शुभारंभ किया था जिसका प्रथम चरण पूरा कर दिया गया था।

अब इसी योजना के दूसरे चरण में एक बार फिर से रह गए लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा है।  इस बार भी Sauchalay  निर्माण हेतु ₹12000 की अनुदान राशि लाभार्थी को दी जा रही है ताकि वह अपना शौचालय निर्माण कर सके और खुले में शौच न जाना पड़े इसी के साथ देश  स्वच्छ भारत मिशन भी पूरा हो सके।

इसे भी पढ़ें 👇

योजना के आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में जो भी आवेदन आवेदन करना चाहता है उसके पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए जो कुछ इस प्रकार हैं –

  1. आवेदक मूल रूप से भारत का निवासी होना चाहिए
  2. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  3. आवेदक का आधार कार्ड
  4. बैंक पासबुक
  5. मोबाइल नंबर
  6. फोटो
  7. राशन कार्ड

फ्री शौचालय का फार्म कैसे भरें मोबाइल से यहां जाने?

Sauchalay Yojana Online Registration  करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित तरीके से आवेदन करना होगा नीचे बताए गए सभी Steps  को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन करें ताकि आपका आवेदन सफल तरीके से हो सके और आपको अनुदान राशि के ₹12000 प्राप्त हो सके ।

» सर्वप्रथम आवेदक को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट sbm.gov.in पर जाना होगा।

» वेबसाइट के होम पेज पर बहुत सारे विकल्प आपको दिखाई देंगे आप को सबसे नीचे चले जाना है और वहां पर आपको “घरेलू शौचालय उपलब्ध कराने के लिए आवेदन”  विकल्प पर क्लिक कर देना है।

» क्लिक करने के बाद  आप  के सामने Registration Page  खुल जाएगा यहां पर आपको “Citizen Registration”  विकल्प पर क्लिक कर देना।

» क्लिक करने के बाद आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य का चयन करना है।

» आपको ध्यान रखना है कि यहां पर आपका लॉगइन आईडी आपका मोबाइल नंबर होगा और आपका पासवर्ड आपके मोबाइल के अंतिम चार अंक होंगे जिसे आपको रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात बदलना होगा

» रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होने के पश्चात आपको Login  विकल्प पर क्लिक करके अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करके Login करना है और आप इसके Dashboard  पर पहुंच जाएंगे।

» यहां पर आपको “New Application Form”  पर क्लिक करना है और आपके सामने Free Sauchalay Yojana का आवेदन फार्म खुल जाएगा।

आवेदन फार्म में आपको सभी जानकारी सही-सही भरनी है जैसे कि अपना नाम,  अपना  प्रदेश,  जिला,  तहसील,  ब्लॉक,  ग्राम पंचायत,  आधार कार्ड नंबर,  राशन कार्ड जानकारी,  बैंक की जानकारी  और एक फोटो अपलोड करके Apply  पर क्लिक कर देना। 

सारांश:

आवेदन करने के बाद अपनी आवेदन रसीद अपने पास सुरक्षित रख ले या आवेदन नंबर को कहीं पर नोट कर लें ताकि आप अपना  स्टेटस चेक कर सके संबंधित अधिकारी आपके द्वारा दिए गए पते पर आप का वेरिफिकेशन पूरा करेगा और यदि आप पात्र हैं तो आपको Free Sauchalay Yojana  के ₹12000  दो किस्तों में आपके बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे।

FAQ of Sauchalay Yojana Online Registration

Q1. शौचालय योजना के कितने पैसे मिलते हैं?

शौचालय योजना में ₹12000 दो किस्तों में दिए जाते हैं।

Q3.  शौचालय लिस्ट में अपना नाम कैसे जोड़े?

शौचालय लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा इसके लिए अधिकारी वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा अधिक जानकारी के लिए  आर्टिकल को पढ़ें।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment