Gharelu Solar Yojana Apply: घरेलू सोलर योजना का लाभ उठाएं बिजली बिल से छुटकारा पाएं, यहां जाने योजना?

घरेलू सोलर योजना ( Gharelu Solar Yojana ) नमस्कार दोस्तों यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Gharelu Solar Yojana Apply करने की पूरी जानकारी देंगे ताकि आपको घरेलू सोलर योजना का पूरा-पूरा लाभ मिले ।

आप सभी को बता दें कि, केंद्र सरकार द्वारा Gharelu Solar Yojana ( घरेलू सोलर योजना ) चलाई जा रही है, जिसे सोलर रूफटॉप योजना भी कहते हैं, क्योंकि इसमें घर की छत पर सोलर प्लेट लगवाई जाती है । इस लेख में हम आपको विस्तृत तरीके से घरेलू सोलर योजना की जानकारी देंगे ।

सरकारी योजना सरकारी अपडेट सरकारी जानकारी के लिए टेलीग्राम ग्रुप अथवा व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि आपको इसी प्रकार के लाभ मिलते रहे ।

क्या है घरेलू सोलर योजना

घरेलू सोलर योजना Gharelu Solar Yojana जिसमें आप अपनी छत पर सोलर प्लेट लगवा सकते हैं, और बिजली बिल से छुटकारा प्राप्त कर सकते हैं । सरकार द्वारा घरेलू सोलर योजना पर भारी मात्रा में सब्सिडी दी जाती है । इस योजना को solar rooftop yojana भी कहते हैं ।

Gharelu Solar Yojana
Gharelu Solar Yojana

आप सभी को solar rooftop yojana यानी घरेलू सोलर योजना का पूरा-पूरा लाभ मिले इसके लिए हमने यहां पर Online Registration का पूरा तरीका समझाया है । यहां दी गई नीचे जानकारी को विस्तृत रूप से पढ़े ताकि आपको इसका लाभ मिले ।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बिजली कनेक्शन नंबर
  • बिजली कंपनी का नाम

घरेलू सोलर योजना के लाभ और पात्रता

solar rooftop yojana ( Gharelu Solar Yojana ) इस योजना से बिजली बिल में छुटकारा मिलता है । योजना का पत्र बिजली कनेक्शन धारक है हो सकता है । सरकार द्वारा घरेलू सोलर योजना पर 90% की सब्सिडी दी जाती है । सिर्फ 10% कीमत आपको देनी होती है ।

How To Apply Gharelu Solar Yojana Registration Online

घरेलू सोलर योजना का रजिस्ट्रेशन कैसे करें जानकारी नीचे दी गई है –

1. घरेलू सोलर योजना रजिस्ट्रेशन के लिए solarrooftop.gov.in वेबसाइट पर जाएं ।

2. वेबसाइट पर Register Here के विकल्प पर क्लिक करें ।

3. अपना राज्य, बिजली कंपनी का नाम और 10 अंकों का बिजली अकाउंट नंबर दर्ज करें ।

4. अब Next पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन होने के बाद Login पर क्लिक करें ।

5. Login करने के बाद घरेलू सोलर योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे ।

6. सभी आवश्यक जानकारी और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके फाइनल सबमिट पर क्लिक कर दें ।

इस प्रकार आप घरेलू सोलर योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, और घर बैठे सोलर रूफटॉप योजना के अंतर्गत घरेलू सोलर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।

Gharelu Solar Yojana Apply Check

घरेलू सोलर योजना सब्सिडी 90%
लाभार्थी भारत देश के नागरिक
सोलर योजना रजिस्ट्रेशन के लिए : यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें:- यूपी में मिलेगा सोलर पैनल, जाने कब से और क्या है आवेदन प्रक्रिया?

इसे भी पढ़ें:- किसानों को मिल रहा है फ्री सोलर पंप, ऐसे करें आवेदन?

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment