Indira Awas Yojana List Bihar, iay bihar list pdf download, check indra awas list, pmay list bihar, इंदिरा आवास योजना लिस्ट बिहार, प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट बिहार, पटना । patna awas list.
Indira Awas Yojana की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा की गई जिसे Indira Gandhi Awas Yojana का नाम दिया गया। इंदिरा गांधी आवास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की तरफ से गरीब परिवारों को मुफ्त में आवास प्रदान किए जाते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको Indira Gandhi Awas Yojana List [ iay bihar list ] के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
Contents
Indira Awas Yojana List Bihar
Iay bihar केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है । इंदिरा गांधी आवास योजना बिहार के अंतर्गत सरकार की तरफ से Bihar State के गरीब नागरिक जिनके पास रहने को पक्के घर नहीं है सरकार उन्हें घर बनाने के लिए iay के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान करती है ।

Indira Gandhi Gramin Awas Yojana का लाभ लेने के लिए के लिए सरकार द्वारा एक सर्वे कराया जाता है जो आपके क्षेत्र के ग्राम पंचायत प्रधान और सेक्रेटरी के द्वारा किया जाता है। इस सर्वे में पात्र नागरिकों का नाम iay list में शामिल किया जाता है।
इंदिरा गांधी आवास योजना में मिलने वाला लाभ [ iay benefit ]
सरकार की तरफ से दिया जाने वाला Bihar Indira Gandhi Awas Yojana के अंतर्गत पात्र नागरिकों को सरकार की तरफ से मैदानी क्षेत्रों में घर निर्माण कार्य के लिए सरकार द्वारा 1.20 लाख रुपए दिए जाते हैं, इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्र जैसे [ हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, सिक्किम, और नॉर्थ ईस्ट के राज्य ] राज्य में निर्माण हेतु 1.30 लाख सरकार की तरफ से प्रत्येक पात्र परिवार को दिए जाते हैं।
Key Highlights of Indira Awas Yojana List Bihar
योजना का नाम | Indira Awas Yojana List Bihar |
लाभार्थी | देश के पात्र नागरिक |
मिलने वाला लाभ | घर बनाने हेतु 1.20 लाख से लेकर 1.30 लाख रुपए |
आवेदन प्रक्रिया | Online / Offline |
अधिकारिक वेबसाइट | https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx |

इसे भी जाने >>>
- बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना
- बिहार मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना
- Bihar Ration Card list
- प्रधानमंत्री किसान ट्रैक्टर योजना
Indira Awas Yojana की पात्रता
- इंदिरा गांधी आवास योजना का लाभ केवल देश के गरीब परिवारों को ही दिया जाएगा ।
- Indira Awas Yojana List Bihar [ iay 2021 ] के अंतर्गत देश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक समुदाय, बीपीएल परिवार, तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार पात्र होंगे।
- Iay के अंतर्गत जिन नागरिकों के पास रहने के लिए खुद के पक्के मकान नहीं है वही पात्र होंगे।
Iay important documents – आवश्यक दस्तावेज
- बीपीएल प्रमाण पत्र
- अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
- फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक अकाउंट
- आधार कार्ड
- जॉब कार्ड फोटोस्टेट
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
Indira Awas Yojana List Bihar – आवेदन कैसे करें?
यदि आपके पास रहने के लिए पक्का मकान नहीं है तब आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
- योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा ।
- वेबसाइट पर दिए गए एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें।
- Iay application form bihar मैं पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।
- साथ ही सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करें और अपने ब्लॉक पर संबंधित अधिकारी के पास जमा करें।
- अधिकारी आपके द्वारा दी गई जानकारी की सत्यता की जांच करेगा अगर आप आवास योजना के पात्र हैं तब आपका नाम इस सूची में शामिल किया जाएगा ।
दूसरा तरीका
इसके अंतर्गत आप अपने ग्राम पंचायत के प्रधान से संपर्क करें और अपनी मौजूदा स्थिति के बारे में अवगत कराएं। अगर आप योजना के पात्र हैं तब ग्राम पंचायत प्रधान आपका नाम इंदिरा गांधी आवास योजना शामिल करेगा। इस प्रकार आप इस योजना का लाभ ले सकेंगे।
Indira Awas Yojana List Bihar – बिहार इंदिरा गांधी आवास योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
यदि आप बिहार के निवासी हैं और आपका मकान कच्चा है फिर भी आपको आवाज नहीं मिला है या फिर आपने अपना नाम सूची में जुड़वा या था तब आपको अपना नाम नीचे बताए गए तरीके से सूची में चेक करना चाहिए।
- सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाएं, वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एक Stakeholder का विकल्प दिखाई देगा।
- इसी विकल्प में आपको IAY / PMAYG Beneficiary List के विकल्प पर क्लिक करें।

- इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालेंगे।
- यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तब Advance Search के विकल्प पर क्लिक करें।

- आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको अपने राज्य, जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, योजना का नाम, साल, आदि की जानकारी देनी होगी।

- अब सर्च बटन पर क्लिक करें, आपके सामने आपके ग्राम पंचायत में जितने भी लोगों का नाम इंदिरा गांधी आवास योजना का नाम शामिल होगा खुलकर आ जाएगा।
- इस प्रकार से आप अपना नाम Indira Awas Yojana List Bihar मैं देख सकते हैं ।
अगर आपके मन में किसी प्रकार का कोई सवाल है कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
list me name ane k bad kya karna hoga pleas reply me
अपने ग्राम विकास अधिकारी से संपर्क करें
Registration number kaise pta kre
मेरा इंद्रा आवास योजना लिस्ट में नाम आया था लेकिन ब्लॉक के क्रमचारी के कारण नाम काट दिया गया जबकि मेरे रहने का अच्छा मकान भी नहीं है आखिर क्यो कट गया इसका जानकारी कैसे पाता लागाऐ।।
अभी जो इंद्र आवास का लिस्ट जारी हुआ है उसको कैसे पता करें।।
अभी जो इंद्र आवास का लिस्ट जारी हुआ है उसको कैसे पता करें।।
Mera ghr nhi bana hai sir hillp karo
Mera gahr nahi bana hai sir hellp karo
Mera v ghar nahi aya hai