Jal Sakhi Yojana: ₹6000 वेतन महिला जल सखी योजना, ऐसे होगा Online आवेदन

jal sakhi yojana online registration, jal sakhi salary, bijli sakhi yojana, vidyut sakhi registration, vidyut sakhi app, Jal Sakhi Yojana Kya Hai, jal sakhi yojana form, यूपी ग्राम पंचायत जल सखी योजना।

महिलाओं के लिए एक और ग्राम पंचायत स्तर पर योजना शुरू कर दी गई है।  इस योजना का नाम Jal Sakhi Yojana (  जल सखी योजना )  है,  इस योजना में गांव की महिलाएं आवेदन कर सकेंगे और प्रतिमाह वेतन प्राप्त कर सकेंगी। आइए जानते हैं Jal Sakhi Yojana Online Registration, Salary, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज के बारे में।

Jal Sakhi Yojana क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही “ हर घर नल योजना”  के अंतर्गत इस योजना को शुरू किया गया है। Jal Sakhi Yojana  के तहत लगभग 20000 महिलाओं को महिला जल सखी नियुक्त किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 10वीं तथा 12वीं पास महिलाएं इस योजना में आवेदन कर सकेंगे।

Jal Sakhi Yojana

योजना में इन महिलाओं को चयनित प्रक्रिया के आधार पर चुना जाएगा, यह भर्ती स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत निकाली गई है। इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है इस योजना का नाम है जल सखी योजना। जल सखी योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में भर्तियां की जाएंगी। केवल महिला की भर्ती के लिए आवेदन कर सकती है।

जल  सखी  योजना का उद्देश्य

Jal Sakhi Yojana  का मुख्य उद्देश्य है कि गांव की महिलाओं को भी स्वयं का को रोजगार प्रदान किया जा सके ताकि वह भी देश के विकास में बराबर का योगदान दे सकें। महिलाएं भी अपने गांव में रहकर इस प्रकार की नौकरी को आसानी से कर सकती हैं और अपने और अपने परिवार के सदस्यों की देखरेख भी कर सकेंगे। इस योजना में महिलाओं को  मानदेय भी  दिया जाएगा। सरकार ने इसके लिए लगभग ₹6000 का वेतन रखने का प्रावधान रखा है।

Key Highlights of UP Jal Sakhi Yojana

Name the SchemeUP Jal Sakhi Yojana
Name of the ArticleUP Jal Sakhi Bharti, 2022
Who Can Apply?All  Eligible Women and Girls of UP
No Expected Vacancies20,000 +
Required Minimum Educational Qualification?10th + 12th Passed
Jal Sakhi Salary?6,000 Per Month
Mode of Application?Offline Via Women Self Help Group Of Your Respective Gram Panchayat
Official Websitejalshakti-ddws.gov.in

सरकार 20  हजार महिला जन सखी करेगी भर्ती?

उत्तर प्रदेश में हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक घरों में दिया जाने वाले पानी के कनेक्शन पर बिलो की वसूली के लिए Jal  Sakhi की तैनाती की जा रही है राज्य में ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूह से जल्द सखियों का चयन किया जाएगा । सरकार का 2024 का क्या लक्ष्य है कि प्रत्येक घर को हर घर नल योजना के तहत जोड़ा जाए। प्रत्येक Jal Sakhi को करीब ₹6000 मानदेय भी दिया जाएगा।

जल  सखी के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

Jal Sakhi Yojana  निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी जो कि इस प्रकार है-

  • महिला का आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • चालू मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र

Jal Sakhi Yojana Registration जल सखी योजना में आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार  महिला  जो  उत्तर प्रदेश  जल सखी योजना  के अंतर्गत आवेदन करना चाहती हैं नीचे बताए गए आवेदन प्रक्रिया के अनुसार कर सकती हैं-

  • UP Jal Sakhi Yojana मैं आवेदन करने के लिए आवेदक महिला को अपने क्षेत्र में चल रहे महिला स्वयं सहायता समूह से संपर्क करना होगा।
  • स्वयं सहायता समूह से आपको  जल सखी योजना  आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा।
  • इस आवेदन फार्म को सही सही भरना होगा और संबंधित आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को साथ में संलग्न करना होगा।
  • अंत में इस आवेदन फार्म को अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसी महिला स्वयं सहायता समूह में जमा कराना होगा और इसकी रसीद प्राप्त कर लें।

इस प्रकार इच्छुक उम्मीदवार महिला जो उत्तर प्रदेश  जल सखी योजना  में भाग लेना चाहती है और यूपी बीसी सखी योजना भर्ती में अपना करियर बनाना चाहती है वह आवेदन करें अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी महिला स्वयं सहायता समूह से संपर्क करें अथवा  अपने विकासखंड पर जाएं और संबंधित अधिकारी से योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करें।

यूपी जल सखी योजना आवेदन, पात्रता और वेतन की जानकारी
उद्योग सखी की भर्ती आवेदन शुरू, कार्य, चयन योग्यता, उम्र, मानदेय
प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5 लोगों को मिलेगी नौकरी

FAQ’s – of Jal Sakhi Yojana

What is Jal Sakhi Salary?

Approximate 6000 Thousands Rupay 

Bijli Sakhi Yojana क्या है?

बिजली सखी योजना  मुख्य रूप से Jal Sakhi Scheme का ही एक प्रारूप है।

जल सखी योजना का फार्म कहां मिलेगा?

जल सखी योजना का फार्म बीसी सखी,  महिला स्वयं सहायता समूह  या ग्राम प्रधान के पास प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *