LokOS App Training in Hindi : अब स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को LokOS App पर रखना होगा हिसाब किताब

LokOS App Training in Hindi : हाल ही में सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए LokOS App शुरू किया गया है इसी एप्लीकेशन पर अब सभी महिलाओं को हिसाब किताब रखना होगा । आप सभी महिलाओं को यहां पर LokOS App Training के बारे में Hindi मैं जानकारी दी गई है ।

नीचे दी गई जानकारी को सभी महिलाएं ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसी जानकारी के आधार पर आपको LokOS App का उपयोग करना है । चलिए जानते हैं LokOS App Training in Hindi के बारे में विस्तार से इसलिए इस जानकारी को अंत तक पढ़े और पूरा पढ़ें ।

LokOS App Training in Hindi

इसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए नीचे दिए गए क्विक लिंक में हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि आपको इन योजनाओं की जानकारियां मिलती रहे ।

LokOS App Training in Hindi – Overview

App NameLokOS App
PlatformAndroid
Download Click Here
Post NameLokOS App Training in Hindi, Lokos app ki jankari, SHG LoKos app
App Size14 MB

समूह सखी की लिस्ट कैसे देखें

LokOS App Training in Hindi – LokOS App का उपयोग कैसे करें यह जाने?

  • सबसे पहले LokOS App को Google Play Store से Download करें,
  • अब अपना राज और अपनी भाषा सिलेक्ट करें,
  • अब अपना रोल सिलेक्ट करें,
  • अब अपनी आईडी और पासवर्ड लिखकर लॉगिन करें,
  • अब 4 अंकों का कोई पिन बना ले,
  • अब आपके सामने LokOS App खुल जाएगी,
  • यहां पर आपको आपकी मीटिंग, टास्क, रिपोर्ट इस प्रकार के कुछ विकल्प दिखाई देंगे
  • अब यहां पर आप अपनी जरूरत के हिसाब से कार्य कर सकती है.

LokOS App पर क्या काम करना है?

सभी महिला समूह को LokOS App पर अपनी आय-व्यय का विवरण लोड करना है, इस एप्लीकेशन की सहायता से सरकार के पास पूरी जानकारी रहेगी कि कौन सा समूह कार्यरत है और कौन सा कार्य नहीं कर रहा है । इपीएफ की सहायता से आने वाले समय में सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा ।

FL CRP की नौकरी, सैलरी ट्रेनिंग सभी महिलाएं करें तैयारी, यहां जाने आवेदन की पूरी जानकारी?

यूपी जल सखी योजना 2023 आवेदन, पात्रता और सैलरी की जानकारी

निष्कर्ष: सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को LokOS App का उपयोग करना होगा और इसी के माध्यम से अब पूरा डाटा सरकार के पास भेजा जाएगा, यह दी गई जानकारी के अनुसार सभी महिलाएं इस एप्लीकेशन का उपयोग करें और इसी प्रकार की जानकारी मोबाइल पर पाने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈