Pani Puri Business: नमस्कार मित्रों आज हम आपके लिए एक नया और बेहतरीन बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं । इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आपकी गरीबी दूर हो जाएगी । हम आपको पानी पूरी बनाने का बिजनेस आईडिया देने वाले हैं । Pani Puri Machine Price से लेकर लागत और मुनाफा तक की पूरी जानकारी यहां दे रहे हैं ।
पानी पुरी यानी गोलगप्पे का बिजनेस दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, शादी कामकाजी या अन्य फंक्शन में भी पानीपुरी के स्टाल लगाए जाते हैं । हम यहां पर आपको पानी पूरी बनाने की मशीन के साथ-साथ उस में होने वाले मुनाफे कच्चा माल से संबंधित पूरी जानकारी दे रहे हैं ।
यदि आप चाहते हैं कि आपको बिजनेस से संबंधित जानकारी अब आपके व्हाट्सएप पर मिले तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।
घर से शुरू कर सकते हैं Pani Puri Business
जी हां दोस्तों पानी पूरी का यह बिजनेस अब आप अपने घर पर ही शुरु कर सकते हैं इस मशीन को घर पर लगा सकते हैं, यह सिंगल पेज पर चलने वाली मशीन होती है, जो आपके घरेलू कनेक्शन पर भी आसानी से चल जाएगी । पानीपुरी मशीन को चलाने के लिए आपको कोई भी कमर्शियल कनेक्शन लेने की आवश्यकता नहीं है ।
पानी पूरी का रो मटेरियल
पानी पुरी बनाने के लिए आपको कुछ कच्चा सामान आवश्यक होता है जिसमें आटा, सूजी पानी और पानी पूरी बनाने की मशीन ।
Pani Puri मशीन की कीमत
पानीपुरी बिजनेस शुरू करने के लिए पानी पुरी बनाने की मशीन की आवश्यकता होगी इस मशीन की शुरुआती कीमत 30 – 40 हजार रुपए से शुरू हो जाती है और आप इस मशीन को indiamart वेबसाइट की सहायता से आसानी से खरीद सकते हैं वहां पर आपको मशीन खरीदने के लिए फोन नंबर और मशीन की पूरी जानकारी तथा पूरे सामान की जानकारी मिल जाएगी ।
Pani Puri Business में क्या मुनाफा होगा
पानीपुरी के व्यवसाय को शुरू करने पर आप 1 घंटे में 4000 पानी पूरी पीस बना सकते हैं जिसमें आपको ₹800 का लाभ होगा इस प्रकार यदि आप मेहनत करते हैं और दिन में 8 घंटे कार्य करते हैं तो आप प्रतिदिन ₹6000 कमा सकते हैं । आप इस पानी पूरी को बड़े दुकानदार शादी फंक्शन में भेज सकते हैं यदि आप स्वयं का पानी पूरी का स्टॉल लग जाते हैं तो वहां पर भी आप अपनी पारी पूरी को बेच सकते हैं । इस बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा है और सीजन पर और भी ज्यादा बढ़ जाती है ।
अन्य बिजनेस – 👇
🔥गांव में रहकर कमाए 20 से 25 हजार रुपए, गांव के बिजनेस
🔥10 हजार रुपए में शुरू करें 12 महीने चलने वाला बिजनेस, कमाई 2,000 रुपए से अधिक!
🔥मात्र 15,000 की लागत में शुरू करें बिजनेस, महीने की लाखों रुपए की कमाई!
🔥हर माल का बिजनेस! महीना कमाए 30 हजार रुपए, जाने पूरा बिजनेस?
Faizullah doriasonaur araria