Shramik Card ka Paise Kab Aayega: सभी श्रमिकों को करना होगा E KYC वरना नहीं मिलेंगे ₹1000

ई केवाईसी कैसे करें, shramik e kyc kaise kare, Shramik card ka paise kab aayega, shram card ki pahli kist kab aaegi, Shram card e kyc – सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी पंजीकृत श्रमिकों को “ श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” के अंतर्गत 1000  हजार रुपए  की पहली किस्त भेज रही है लेकिन बहुत सारे श्रमिकों को यह पैसा नहीं मिला है आइए जानते हैं  इसके लिए क्या करना होगा

Shramik Card ka Paise Kab Aayega Key Highlights

योजना का नाम श्रमिक कार्ड योजना
मिलने वाला लाभ₹500 हर महीने
 दो  लाखों रुपए का बीमा अतिरिक्त फायदा
किसने शुरू की श्रम विभाग/ केंद्र सरकार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन

Shramik Card Ka Paise kab Aayega

श्रम विभाग द्वारा उन सभी श्रमिक भाई बहनों के लिए  एक  योजना शुरू की गई जिसमें असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी श्रमिक अपना registration  करके  श्रम विभाग द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने shramik card  मैं अपना रजिस्ट्रेशन करवाने वाले सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को  श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत हर महीने  ₹500 देने की योजना शुरू की है।

Shramik Card ka Paise Kab Aayega

यह योजना केवल अभी 4 माह के लिए शुरू की गई है जिसमें श्रमिकों को ₹2000 दिए जाने हैं जिस की पहली किस्त ₹1000 श्रमिकों के खातों में भेज दी गई है, लेकिन इसी बीच बहुत सारे श्रमिक ऐसे भी हैं जिन्हें 1000  हजार रुपए प्राप्त नहीं हुए हैं इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि श्रमिक कार्ड बनाते वक्त काफी गलतियां की  गई हैं , मिली जानकारी के अनुसार लाखों की संख्या में श्रमिकों के श्रम कार्ड में गलतियां हुई है जैसे कि नाम, बैंक खाता, आधार नंबर, पता, श्रमिक के द्वारा किया जाने वाला कार्य जिस वजह से उन श्रमिकों को shram card  की  पहली किस्त 1000  रुपए का लाभ प्राप्त नहीं हो सका है।

श्रमिकों को करना होगा यह काम

काफी श्रमिक भाई-बहन इस बात को लेकर काफी परेशान है कि उन्हें shramik card yojana  के 1000  रुपए क्यों नहीं दिए गए,  लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रम कार्ड बनाते वक्त काफी भीड़ भाड़ लोगों द्वारा हो रही थी जिस वजह से बहुत सारी गलतियां हो गई हैं और जिसका खामियाजा श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है क्योंकि उन्हें e shram card  योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

इसका एक ही उपाय है कि अब सभी उन श्रमिक भाई बहनों को अपना shramik e kyc update  करना होगा ताकि इन गलतियों को सुधारा जा सके और उन्हें इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके e kyc का प्रोसेस बहुत ही आसान है आप इसे अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं और यदि आप नहीं करना जानते हैं तब आप किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर करवा सकते हैं। 

E Shram Card E KYC Update ऐसे करें ?

E kyc करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें-

  • सबसे पहले आपको eshram.gov.in  वेबसाइट पर जाना होगा और Register on e-shram के लिंक पर क्लिक करना
  • होगा आप इसके रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • आपको यहां पर Already Register के विकल्प में “Update Profile”  पर क्लिक करना है।
  • अब अपना Aadhar card  से  लिंक Mobille Number  दर्ज करें और Send OTP  पर क्लिक करें। 
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा जिसे आप को डालकर सबमिट करना है।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना आधार नंबर लिखना है और सेंड ओटीपी पर क्लिक करना है।
  • फिर से आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा जिसे डालकर वैलिडेट पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने edit profile / E KYC  का विकल्प आ जाएगा जिस पर क्लिक करके आपको अपनी e kyc यानी कि profile update करनी है।
श्रम कार्ड ₹1000 की किस्त ऐसे चेक करें
श्रमिक कार्ड ₹1000 की किस्त का पैसा चेक करें

महत्वपूर्ण लिंक

Sarkari WebsiteTelegram Join Kare

इस प्रकार आप अपने मोबाइल या किसी भी कंप्यूटर पर आसानी से अपनी e shram card e kyc प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं और  इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।  इस योजना में आपको 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है और इसी के साथ स्वास्थ्य बीमा भी उपलब्ध कराया जाता है सरकार आने वाले समय में श्रम कार्ड में और भी योजनाएं देने वाली है इसलिए यदि आप का अभी तक श्रम कार्ड नहीं बना है आज ही अपना श्रम कार्ड बनाएं।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment