SIP me invest Kaise Kare : 1000 रुपए इन्वेस्ट करने पर, मिलेंगे 1 करोड़ रुपए आज ही शुरू करें?

SIP me invest Kaise Kare : SIP का मतलब systematic investment plan है, इसमें आप कम से कम 500 या ₹ 1000 से sip invest करने की शुरुआत कर सकते हैं । यदि अभी तक आपको sip kya hai और SIP me invest Kaise Kare इसकी जानकारी नहीं थी, यहां पर आपको सभी प्रश्नों के जवाब मिल जाएंगे ।

हमें अपने जीवन में भविष्य के लिए किसी ना किसी investment plan को लेना पड़ता है चाहे आप LIC, करवाएं या FD, RD या फिर किसान विकास पत्र । आज के समय में सभी बड़े इन्वेस्टर आपको SIP me invest करने की सलाह देंगे । SIP me invest करना बहुत ही सरल और आसान है, लेकिन जानकारी के अभाव के कारण कोई भी SIP me invest नहीं करना चाहता या फिर करना नहीं जानता है ।

SIP me invest Kaise Kare

यदि आप इसी प्रकार की जानकारी के अपडेट प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारे टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी मिलती रहे ।

SIP ( systematic investment plan ) – Overview

Name of Plan SIP ( systematic investment plan )
Name of ArticleSIP me invest Kaise Kare
SIP Kya Hai
Investment ModeOnline
Investment Typesystematic investment
Minimum Ammount500 Rupee
Groww AppDownload

SIP Benefits – एसआईपी के फायदे

एसआईपी के फायदे बहुत सारे हैं और एसआईपी में किस प्रकार आपको फायदा मिलता है :

  • एसआईपी में कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र से इन्वेस्ट करना शुरू कर सकता है.
  • एसआईपी में कम से कम 100 रुपए से शुरुआत कर सकते हैं,
  • एसआईपी में पैसे के नुकसान का खतरा नहीं है
  • इसमें आप महीना या साल में एक बार भी इन्वेस्ट कर सकते हैं,
  • SIP में ₹ 1000 invest करके 1 करोड़ रुपए तक एक निश्चित समय में बचाए जा सकते हैं ।

Read More : SBI Mudra Loan Online Apply : मात्र 5 मिनट में 50 हजार रुपए का लोन पाने का मौका, ऐसे करना होगा अप्लाई

SIP Kya Hai यहां जाने?

एसआईपी एक सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान होता है, इसमें आप कम से कम ₹ 100 से भी अपनी बचत की शुरुआत कर सकते हैं और इसके लिए आपके पास Groww App पर अकाउंट होना चाहिए । यदि आप महीने में ₹ 100 का इन्वेस्ट करते हैं, तो आपको हर महीने ₹ 100 इन्वेस्ट करने होंगे आप इसे 1 साल 2 साल 10 साल 20 साल 30 साल 40 साल अपने अनुसार invest करते रहें ।

SIP me invest Kaise Kare

अक्सर बड़े इन्वेस्टर यही मानते हैं कि किसी भी व्यक्ति को एसआईपी में इन्वेस्ट एक लंबे समय के लिए करना चाहिए । मान लीजिए आपने ₹ 1000 महीना एसआईपी शुरू की और 30 साल तक आप इसे जमा करते हैं, जिस पर आपको जिस पर आपको 17% का रिटर्न मिलता है, इसमें 30 सालों में आपकी जमा की धनराशि 3,60,000 होगी और इसमें आपको 30 साल बाद जो रिटर्न मिलेगा वह ₹ 1,12,57,664 रुपए होगा ।

Read More : लूडो खेल कर पैसा कमाए, प्रतिदिन होगी मोटी कमाई?

SIP me invest Kaise Kare?

अब आइए जानते हैं कि, एसआईपी में इन्वेस्ट कैसे करें और इन्वेस्ट करने का क्या तरीका है :-

  • एसआईपी में इन्वेस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको Groww App को डाउनलोड करना होगा,
  • Groww App डाउनलोड करने के लिए – यहां क्लिक करें
  • एप डाउनलोड करने के बाद अपने Google Account से लॉगिन कर ले,
  • अब Complete Account Setup पर क्लिक करें,
  • अब अपनी Selfi Upload करें,
  • अब अपने Pan Card की फोटो अपलोड करें,
  • Address Verification के लिए Aadhar Card, Voter id, Passport, Driving Licence किसी एक को अपलोड करें,
  • अब अपना सिग्नेचर अपलोड करें और Aadhar eSign पर क्लिक करें,
  • अब अपना आधार नंबर दर्ज करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें,
  • अब अपना OTP सत्यापन पूरा करें और अब आपका Groww App Account Activate हो जाएगा ।

अब आप groww app में एसआईपी इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर सकते हैं, यदि यहां बताई गई जानकारी समझ में ना आ रही हो तो नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं, यह हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर जाकर पूछ सकते हैं ।

Read More: आधार कार्ड से पाएं ₹ 10000 का तुरंत लोन

सबसे बेस्ट SIP कौन सी है in Hindi

Fund का नाम 5 सालों का रिटर्न 3 सालों का रिटर्न मासिक निवेश 
एक्सिस ब्लूचिप फंड 11.30%18.30%Min.100-500
SBI Technology Opportunities Fund18%31%Min.100-500
ICICI Prudential Technology Fund33.91%41.39%Min.100-500
एचडीएफसी बैलेंस्ड एडवांटेज फंड 15.50%16.60%Min.100-500
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड10.81%8.48%Min.100-500
कोटक स्टैंडर्ड मल्टीकैप फंड 13.24%11.14%Min.100-500
क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड 24.14%38.02%Min.100-500
Nippon India Small Cap Fund10.90%8.42%Min.100-500
टाटा इंडिया कंज्यूमर फंड 15%14.70%Min.100-500
टाटा डिजिटल इंडिया फंड 35.52%41.48%Min.100-500

किसी भी फंड में इन्वेस्ट करने से पहले उसे अपने स्तर पर जांच लें तभी उस फंड में इन्वेस्ट करें.

Read More: 1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिल सकता है

SIP के फायदे और नुकसान

किसी भी म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करने से पहले उसके फायदे और नुकसान के बारे में अच्छी तरह से जानना अत्यंत आवश्यक होता है । अगर बात करें एसआईपी की एसआईपी में नुकसान की उम्मीद कम होती है, इसीलिए आज के समय में सबसे ज्यादा इन्वेस्टमेंट एसआईपी में शुरू हुए हैं । 90% लोग एसआईपी को ही इन्वेस्टमेंट के लिए बेहतर मानते हैं और यह इन्वेस्टमेंट करने का सबसे आसान और सरल तरीका है जिसमें आप कम से कम रुपए में भी शुरुआत कर सकते हैं ।

Direct Link

Groww App LinkClick Here Download
SIP CalculatorCheck Here

SIP से संबंधित प्रश्न – FAQ’s

SIP me kitna return milta hai?

एसआईपी में आमतौर से 12 से 15 परसेंट का रिटर्न मिलता है, वहीं पर यदि आप लंबे समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं तब आपको 18 से 24 परसेंट का रिटर्न भी मिलता है जो आपको कहीं भी नहीं मिलता है ।

सबसे बेस्ट SIP कौन सी है in Hindi?

कीर्तन शाह के नेचुरल फंड के अनुसार Nippon Small Cap मैं इन्वेस्ट कर सकते हैं और इसका रिटर्न 3 साल में लगभग 40% और 5 साल में 18% का रिटर्न दिया है, वहीं पर बात करें इसके ऑल टाइम की इस फंड ने अब तक 24% रिटर्न दिया है ।

क्या हम 3 साल तक एसआईपी कर सकते हैं?

यदि आप 3 साल तक एसआईपी करना चाहते हैं, तो आप कर सकते हैं लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि एसआईपी लंबे समय के लिए होती है, इसलिए 3 सालों की एसआईपी करने पर आपको इसमें रिटर्न बहुत ही कम मिलेंगे ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈