Udyam Certificate Download Kaise Kare : केंद्र सरकार ने आधार उद्योग MSME Registration की व्यवस्था शुरू की थी, यह सर्टिफिकेट लघु उद्योग के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है, यदि आपने भी Udyam Certificate Registration करवाया था और अब आप अपना Udyam Certificate Download करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है ।
आप में से बहुत सारे लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं कि “Udyam Certificate Download Kaise Kare” इसी सुविधा के लिए हम आपके लिए बेहद ही सरल और आसान उद्यम सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया लेकर आए हैं । इस प्रक्रिया के आधार पर आप घर बैठे आसानी से अपना Udyam Certificate Download कर सकते हैं । चलिए जानते हैं कैसे डाउनलोड करें,
यहां जाने आधार उद्योग सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया ? Udyam Certificate Download Kaise Kare
आधार उद्योग यानी MSME Certificate जिसे डाउनलोड करना अत्यंत आवश्यक है, डाउनलोड करने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –
- Udyam Certificate Download Kaise Kare इसके लिए ऑफिशल वेबसाइट udyamregistration.gov.in पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया गया है,
- आपके सामने वेबसाइट का होम – पेज कुछ इस प्रकार खुल जाएगा ।
- वेबसाइट में आपको Print/Verify के विकल्प में “Print Udyam Certificate” का एक विकल्प मिलेगा उसे पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने कुछ इस प्रकार पेज खुलेगा,
- यहां पर अपना – Udyam Registration Number, और मोबाइल नंबर लिखकर Vailidate & Generate OTP पर क्लिक करें ।
- आपके पंजीकृत मोबाइल पर OTP आ जाएगी अभी ओटीपी को बॉक्स में लिखकर Vailidate OTP & Print के विकल्प पर क्लिक करें ।
- आपका Udyam Certificate Download होने के लिए तैयार है,
- अब आप इस सर्टिफिकेट को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और उपयोग में ला सकते हैं ।
कुछ इस प्रकार की प्रक्रिया के आधार पर आप अपना उद्यम सर्टिफिकेट घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक डाउनलोड करने का नीचे दिया गया है ।
सारांश :
हमने इस आर्टिकल में आपको “Udyam Certificate Download Kaise Kare” इससे संबंधित सरल और आसान जानकारी उपलब्ध कराई है ताकि आप सभी अपना-अपना सर्टिफिकेट आसानी से घर बैठे डाउनलोड कर पाए । उद्यम रजिस्ट्रेशन भी एकदम निशुल्क है कोई भी इसका रजिस्ट्रेशन कर सकता है और अपना लघु उद्योग शुरू कर सकता है पूर्ण ग्राम
महत्वपूर्ण लिंक / Important Link
Official Website | Click Here |
Direct Download Link | Click Here |
इसे भी पढ़े आपके लिए:
✅ E Shram Card Registration : श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ी, इस तारीख तक होगा रजिस्ट्रेशन