Unnao Ration Card List कैसे देखें 2023 – New Unnao Jila Ki Ration Card List

Unnao Jila Ki Ration Card List 2023, New Unnao Ration Card List By Name & Village, Unnao Jila Ki Ration Card List Kaise Dekhe Mobile Se, उन्नाव राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?

Unnao Ration Card  सूची में अपना नाम कैसे देखें – राशन कार्ड की सुविधा प्रत्येक राज्य सरकार के खाद्य विभाग द्वारा दी जाती है। खाद्य विभाग  प्रत्येक परिवार की आय के अनुसार AAY, APL, BPL राशन कार्ड जारी करता है।  इस आर्टिकल में हम जानेंगे Unnao Ration Card List Me Apna Naam Kaise Dekhe मोबाइल से घर बैठे।

Unnao Ration Card List

fcs up ( Food and Civil Supplies )  के द्वारा एक ration card list  तैयार की जाती है। यह राशन कार्ड प्रत्येक परिवार के  मुखिया सदस्य के नाम से जारी किया जाता है। सरकार इस राशन कार्ड  पर  बहुत ही कम कीमतों पर लाभार्थी को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराती है जैसे कि –  गेहूं, चावल, दाल, चना, चीनी इत्यादि। 

Unnao Ration Card List
Unnao Ration Card List

यदि आप Unnao District  के निवासी हैं और आपने अपना नया राशन कार्ड Online Apply  किया था, लेकिन अभी तक आपको राशन कार्ड प्राप्त नहीं हुआ है, तब आपको अपना नाम उन्नाव राशन कार्ड सूची में चेक करना चाहिए। 

Unnao Ration Card Key Highlights

Post NameUnnao Ration Card List
BeneficiaryUnnao Citizen
BenefitsLow cost food
Registration ProcessOnline/Offline
Official Websitefcs up gov in

Unnao Ration Card List Block Wise

  • ASOHA
  • AURAS
  • BANGARMAU
  • BICHHIYA
  • BIGHAPUR
  • FATEHPUR CHAURASI
  • GANJ MORADABAD
  • HASANGANJ
  • HILAULI
  • MIANGANJ
  • NAWABGANJ
  • PURWA
  • SAFIPUR
  • SIKANDARPUR KARAN
  • SIKANDARPUR SARAUSI
  • SUMERPUR

Unnao Ration Card के लाभ

आइए जानते हैं राशन कार्ड  के लाभ कौन-कौन से हैं –

  • राशन कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में किया जाता है।
  • राशन कार्ड  को New LPG  कनेक्शन लेने में दस्तावेज के रूप में किया जाता है।
  • Driving Licence बनवाने में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • राशन कार्ड पर प्रत्येक पात्र लाभार्थी को सरकार की तरफ से कम कीमतों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।
  • बहुत सारे सरकारी कार्यों के लिए राशन कार्ड का इस्तेमाल Important Documents के रूप में किया जाता है।

Unnao Ration Card List में अपना नाम कैसे देखें?

यह राशन कार्ड लिस्ट समय-समय पर अपडेट होती रहती है,  आइए जानते हैं Ration Card List Unnao  की नई सूची कैसे देखें?

  • सर्वप्रथम इसकी Official Website fcs up gov in जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
  • आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा ।
  • अब “राशन कार्ड की पात्रता सूची”  पर क्लिक करें।
  • अब अपने (  जिले का नाम –  उन्नाव )  का चयन करें।
  • अब अपने क्षेत्र के विकास खंड का चयन करें।
  • अब अपनी “ ग्राम पंचायत” का चयन करें।
  • अब अपने “ राशन कार्ड प्रकार” का चयन करें जैसे – पात्र गृहस्थी,  अंत्योदय
  • अब राशन कार्ड के नीचे दिए गए “Numbers”  पर क्लिक करें।
  • अब आपके  ग्राम पंचायत  की “ राशन कार्ड सूची”  खुलकर आ जाएगी।
  • इस राशन कार्ड सूची को अपने मोबाइल फोन में  या अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं।
  • अपने राशन कार्ड का  विवरण देखने के लिए  आपके नाम के सामने दिए गए Ration Card Number  के ऊपर क्लिक करें। 
  • आपके सामने आपके राशन कार्ड का विवरण खुलकर आ जाएगा जहां पर आपको आपके दुकानदार का नाम, दुकान संख्या, राशन  कार्ड संख्या, सदस्यों का विवरण आदि की जानकारी मिल जाएगी ।
यूपी श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम ऐसे चेक करें
गांव की वोटर लिस्ट कैसे निकाले
किसान कर्ज माफी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
किसानों को मिल रहा है फ्री सोलर पंप, ऐसे करें आवेदन?

सारांश:-

उन्नाव की राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए इस वेबसाइट sarkarieyojana.in  पर जा कर दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अपना तहसील ब्लाक और गांव का चयन करें, और आपके उन्नाव जिला की नई राशन कार्ड लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

यूपी सरकारी योजना Ration card Website

इससे संबंधित कोई जानकारी चाहिए तो कृपया कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आपकी सहायता की जाएगी। इसी प्रकार की जानकारियों के लिए टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें वहां पर आपको समय-समय पर अपडेट मिलते रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *