Up e Pension Portal: राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाएं और विभिन्न वेबसाइट को शुरू किया जाता है ताकि आसानी से लोगों तक सुविधाएं पहुंचाई जा सके । इसीलिए यूपी में पेंशन के लिए Up e Pension Portal की शुरुआत की गई है ।
नमस्कार आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको Up e Pension Portal से संबंधित संपूर्ण जानकारी कैसे आपको Up e pension portal registration, Login, Status से जुड़ी जानकारी प्रदान कर रहे हैं । यहां दी गई इस जानकारी को पूरा पढ़े ताकि आप सभी इस पेंशन पोर्टल का लाभ उठाकर रिटायरमेंट के बाद आसानी से पेंशन के लिए आवेदन कर सकें और घर बैठे पेंशन प्राप्त करते रहें ।
UP e पेंशन पोर्टल का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे हैं epension.up.nic.in Portal का मुख्य उद्देश्य रिटायरमेंट के बाद लोगों को आसानी से पेंशन प्राप्त हो सके इसके लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करवाना है । इस पोर्टल की सहायता से आप सभी लोगों को कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी ना ही किसी सरकारी कार्यालय की भाग दौड़ करनी होगी आप सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आसानी से पेंशन प्राप्त कर सकते हैं ।
यूपी e पेंशन पोर्टल का लाभ तथा विशेषता
UP पेंशन पोर्टल का मुख्य लाभ लोगों को आसानी से पेंशन सुविधा का लाभ देना है ।
इस Up e Pension Portal की सहायता से लोग घर बैठे रिटायरमेंट के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ।
अभी तक इस पोर्टल के माध्यम से 11.5 लाख लोगों ने पेंशन के लिए आवेदन किया है ।
आपको अपने रिटायरमेंट से पहले Up e Pension Portal पर छह महापूर्व रजिस्ट्रेशन करना होगा ।
आप सभी को पेंशन का पेपर रिटायर होने से 3 महीने पहले प्रदान कर दिया जाएगा ।
अब इस पेंशन पोर्टल से सभी कर्मचारियों को आसानी से पेंशन का लाभ मिलेगा और उनके पैसे तथा समय की बचत होगी ।
आवश्यक दस्तावेज ( Up e Pension Portal )
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता
यूपी e पेंशन पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया ( Up e pension portal registration )
Step 1. e pension portal registration के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं ।
Step 2. आपको DDO के माध्यम से पेंशनर लॉगिन आईडी एक्टिवेट करके दे दी जाएगी ।
Step 3. Activation के बाद e pension portal Login कर सकते हैं ।
Step 4. Login होने के बाद Pension Application Form सही-सही भरें ।
Step 5. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें ।
Step 6. आपको DDO Submit के विकल्प का चयन करना होगा ।
अंत में आपको एप्लीकेशन फॉर्म एक बार पुनः चेक करने के बाद फाइनल सबमिट पर क्लिक करना है, और आपका एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा ।
e pension portal Direct Links
e pension portal रजिस्ट्रेशन : Click Here
e pension portal Login : Click Here
इसे भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री तरुण लोन मिल जाएगा 10 लाख तक बिना गारंटी लोन, क्या है आवेदन प्रक्रिया और कैसे करें अप्लाई
इसे भी पढ़ें:- सिर्फ 5% ब्याज पर विश्वकर्मा लोन योजना का लाभ, जाने आवेदन प्रक्रिया और पात्रता