ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2024, up 58 000 computer operator Vacancy, UP Gram Panchayat computer operator Bharti 2023, data entry jobs in up, salary, Important Documents, Online/Offline Apply.
UP Govt Jobs – उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत में कंप्यूटर सिस्टम लगवाए हुए थे, जिसने अब प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिवालय में एक सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती की जाएगी। इस पोस्ट में हम आपको इस भर्ती से जुड़े इस संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, भर्ती प्रक्रिया को ध्यान पूर्वक समझाएं।
UP Gram Panchayat computer operator Bharti 2024
हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में ग्राम पंचायत कार्यालय/ ग्रामीण सचिवालय की स्थापना की। प्रत्येक ग्रामीण सचिवालय में सरकार ने Computer Systems लगवाए हुए थे, जिसके लिए सरकार ने ग्राम सचिवालय में एक सहायक/ कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती करने वाली है।
सरकार ने Uttar Pradesh Gram Panchayat Computer Operator/Data Entry 58,189 Vacancy के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। भर्ती प्रक्रिया को 6 माह में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी जल सखी योजना आवेदन, पात्रता वेतन की जानकारी
Key Highlights of UP Gram Panchayat Vacancy
Vacancy Name | Gram Panchayat computer operator Bharti |
Who Started | UP Government |
category | Sarkari Naukri |
Salary | 6000 Rupay Approximate |
Official Website | http://panchayatiraj.up.nic.in/ |
Join Telegram Group | Click Here |
Panchayat Assistant / Accountant / Data Entry Operator Recruitment
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत में 58,189 पदों पर Gram Panchayat computer operator Bharti की जाएगी। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पहली बार ग्रामीण सचिवालय में इस प्रकार की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है, इससे प्रदेश के सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार के अवसर युवाओं को मिले हैं. उद्योग सखी की भर्ती आवेदन शुरू, कार्य, चयन योग्यता, उम्र, मानदेय
श्री सिद्धार्थनाथ जी के अनुसार प्रदेश में 33,577 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन पूर्व में निर्मित है, और अभी 24,617 पंचायत घर निर्माणाधीन है जिसकी मरम्मत के लिए वह इसके विस्तार के लिए कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पहले तक बन चुके ग्रामीण सचिवालय की मरम्मत के लिए सरकार ने 175000 रुपए की धनराशि प्रति सचिवालय अनुमन्य की गई है।
यूपी ग्राम पंचायत भवन में मिलने वाले लाभ
- प्रत्येक ग्राम पंचायत में जन सेवा केंद्र की स्थापना की जाएगी।
- इस केंद्र पर पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट/ और डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती की जाएगी।
- अब ग्रामीण अपने बहुत सारे सरकारी कागजात यहीं से बनवा सकेंगे जिनमें आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, खसरा खतौनी नकल, तथा सरकार की तरफ से शुरू की जाने वाली योजनाओं के लिए आवेदन पत्र और भी बहुत सारी सुविधाएं।
- ग्रामीणों को अपने किसी भी सरकारी कार्य के लिए अब ग्राम पंचायत से बाहर नहीं जाना होगा।
- सरकार की तरफ से दी जाने वाली ग्रामीणों को सभी ऑनलाइन सुविधाएं इसी केंद्र पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
- केंद्र पर लिया जाने वाला शुल्क केंद्र व्यवस्थापक को बोर्ड के रूप में लिख कर लगाना होगा।
Gram Panchayat computer operator Bharti Salary
उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर/ सहायक और डाटा ऑपरेटर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसमें चयनित उम्मीदवारों को 6,000 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय दे होगा।
Gram Panchayat computer operator Bharti Details
यहां पर आपको ग्राम पंचायत कंप्यूटर सहायक भर्ती से संबंधित जानकारी दी गई है –
- Total Number of Post – 58,189
- Name of the Post – Panchayat Sahayak, computer operator, data entry operator
- Age Limit – candidate minimum age 18 and maximum age 40 years
- Education Qualification – intermediate, CCC
- Selection Process – Written exam + typing test + skill test + interview
- Apply Process – offline
- Download Application Form – Click
ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2023, पंचायत सहायक भर्ती लेटेस्ट न्यूज़ टुडे, Mp ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 17774, पंचायती राज विभाग उत्तर प्रदेश भर्ती 2023
नया अपडेट
ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2023 नई भर्ती चालू जिसमें 3544 पदों पर विज्ञापन जारी किए गए हैं। इस भर्ती में ग्राम पंचायत सहायक/ डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
उद्योग सखी की भर्ती आवेदन शुरू, कार्य, चयन योग्यता, उम्र, मानदेय |
यूपी जल सखी योजना आवेदन, पात्रता वेतन |