UP Kisan Anudan Yojana : उत्तर प्रदेश के किस है तो आपको उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण अनुदान योजना के अंतर्गत ₹10000 का लाभ दिया जा रहा है । आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको UP Kisan Anudan Yojana के बारे में विस्तृत जानकारी दे रहे हैं ।
UP Kisan Anudan Yojana एक महत्वपूर्ण अनुदान योजना है जिसमें किसानों को कृषि यंत्र की खरीद पर ₹10000 का अनुदान दिया जा रहा है । UP Kisan Anudan Yojana का लाभ लेने के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन होगा और क्या आवश्यक दस्तावेज होंगे और किस उपकरण पर अनुदान मिलेगा इसकी पूरी जानकारी यहां पर दी हुई है ।
UP Kisan Anudan Yojana – Overview
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश कृषि उपकरण योजना |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य के किसान |
लाभ | ₹10000 का अनुदान |
आर्टिकल का नाम | UP Kisan Anudan Yojana |
Portal | ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल up |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर |
वेबसाइट | https://agriculture.up.gov.in/ |
यूपी में मिल रहा है UP Kisan Anudan Yojana का लाभ
अप किसान अनुदान योजना का शुभारंभ 9 नवंबर 2023 दोपहर 12:00 से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया था इसका रजिस्ट्रेशन ऑफिशल वेबसाइट agriculture.up.gov.in के माध्यम से कराया जा रहा है । UP Kisan Anudan Yojana का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए ही है ।
UP Kisan Anudan Yojana का लाभ लेने से पहले आपके पास निम्नलिखित जानकारी होनी चाहिए जैसे आवश्यक दस्तावेज कौन से लगेंगे और किस उपकरण पर अनुदान होगा ।
पीएम किसान 15वीं किस्त की तारीख हुई जारी, सभी किसानों को ₹2000 इस दिन मिलेगा
UP Kisan Anudan Yojana का लाभ इस उपकरण पर मिलेगा
इस अनुदान योजना का लाभ कृषि यंत्रों / कृषि रक्षा उपकरणों जैसे मानव चलित चाप कटर, ड्रम सीडर, हस्त चलित दवाई डालने की मशीन, पानी की मशीन, चारा काटने की मशीन, ड्रिप सिंचाई उपकरण, इको फ्रेंडली लाइट ट्रैप और भी अन्य उपकरणों पर लाभ दिया जा रहा है ।
शादीशुदा महिलाओं को मिलेंगे ₹1000 हर महीने, प्रधानमंत्री ने शुरू की नई योजना
कृषि अनुदान योजना के दिशा निर्देश
- रू0 10000 तक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र / कृषि रक्षा उपकरण हेतु आवेदक कृषि विभाग के पोर्टल पर स्वयं बुकिंग कर सकता है तथा कृषि यन्त्र का बिल बुकिंग की तिथि से 10 दिन के अन्दर पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा। निर्धारित अवधि में विभागीय पोर्टल पर बिल अपलोड नही किये जाने की दशा में बुकिंग स्वतः निरस्त हो जायेगी।
- योजनान्तर्गत अनुदान सं-83 से केवल अनुसूचित जाति (एस०सी०) वर्ग के कृषक ही लाभ प्राप्त कर सकते है। कृपया बुकिंग से पूर्व स्वयं के इस श्रेणी का होने के प्रति निश्चित होकर ही बुकिंग करें। श्रेणी सम्बन्धी प्रमाण पत्र मागे जाने पर उपलब्ध कराना कृषक का दायित्व होगा अन्यथा उसको अनुदान देय नही होगा।
- योजनान्तर्गत अनुदान से 81 से केवल अनुसूचित जन जाति (एस०टी०) के कृषक लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा उनके द्वारा भी क्रमांक (2) अनुसार दावा सिद्ध करने का दायित्व उनका ही होगा।
- योजनान्तर्गत अनुदान संख्या-11 सामान्य श्रेणी, में कोई भी कृषक लाभ प्राप्त कर सकता है।
- आवेदक द्वारा स्वयं का मोबाइल नम्बर अथवा अपने परिवार के ब्लड रिलेशन सदस्य (माता. पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री एवं पुत्रवधू) के मोबाइल नम्बर से ही टोकन प्राप्त किया जायेगा तथा सत्यापन के समय मोबाइल नम्बर स्वयं का अथवा रक्त सम्बन्धी (ब्लड रिलेशन) व्यक्ति का ही प्रयोग किया गया है इसी पुष्टि कराने का दायित्व कृषक का स्वयं का होगा।
- मानव चालित / पशु चालित कृषि यन्त्रों / कृषि रक्षा उपकरणों पर तीन वर्ष तक पुनः अनुदान अनुमन्य नही होगा।
- रू0 10000 तक कीमत के कृषि यन्त्रों को भारतीय मानक ब्यूरो अथवा आई०एस०आई० गुणवत्ता का मार्क प्राप्त पर ही अनुदान देय होगा।
- कृषक द्वारा चयनित योजना के अनुदान पैटर्न में यन्त्र पर देय अनुदान ही देय होगा।
आवश्यक दस्तावेज
इस UP Kisan Anudan Yojana का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए,
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर ( परिवार में किसी ऐसे का जिससे ब्लड संबंध हो )
- बैंक खाता
- उपकरण खरीदने की रसीद
- उपकरण आई०एस०आई० मार्क का होना चाहिए
- बुकिंग की तारीख से 10 दिनों के अंदर ही बिल सबमिट करना होगा
श्रमिक कार्ड ₹1000 की किस्त का पैसा चेक करें
UP Kisan Anudan Yojana Registration करने की प्रक्रिया
आप सभी किसान भाई-बहन UP Kisan Anudan Yojana का लाभ लेने के लिए यहां दी गई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का उपयोग करें –
1. UP Kisan Anudan Yojana रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट https://agriculture.up.gov.in/ पर जाएं,
2. वेबसाइट पर “अनुदान पर कृषि यंत्रो/ कृषि ड्रोन / सोलर पम्प हेतु बुकिंग करे एवं टोकन जनरेट करें” इस विकल्प पर क्लिक करें ।
3. अब “रु० 10000 तक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्र / कृषि रक्षा उपकरण” इस विकल्प पर क्लिक करें ।
4. अब “कृषि यंत्रो / कृषि रक्षा उपकरणों की बुकिंग हेतु यहाँ क्लिक करें करें” इस विकल्प पर क्लिक करें ।
5. मोबाइल नंबर और ओटीपी की सहायता से लॉगिन करके आगे मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी नाम पता इत्यादि सही-सही भरें ।
6. इस प्रकार आप अप किसान अनुदान योजना का टोकन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कर सकते हैं ।
7. टोकन रजिस्ट्रेशन के 10 दिन के भीतर ही आपको इसी प्रक्रिया के माध्यम से “कृषि यंत्रो / कृषि रक्षा उपकरणों के बिल अपलोड करने हेतु यहाँ पर क्लिक करें” इस विकल्प पर क्लिक करके रसीद जमा कर दें ।
8. आपके बैंक खाते में अनुदान की धनराशि जमा कर दी जाएगी ।
सारांश :
इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आप सभी किसान भाइयों को UP Kisan Anudan Yojana Registration करने की प्रक्रिया के साथ-साथ अनुदान लेने की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों की भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है । हम उम्मीद करते हैं आपको जानकारी पसंद आई होगी इस जानकारी को लाइक शेयर कमेंट करें और दोस्तों को भी शेयर करें ।