यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन। UP Rojgar Mela Registration। rojgar mela apply kaise kare
यूपी रोजगार मेला रजिस्ट्रेशन- दोस्तों प्रदेश में सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए निरंतर प्रयास करती रहती है इसके लिए सरकार समय-समय पर उत्तर प्रदेश में Rojgar Mela का आयोजन करती है इसमें प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान होते हैं। आइए जानते हैं रोजगार मेला 2022 में कब लगेगा? पंजीकरण कैसे करें, रोजगार कार्ड कैसे बनाएं ।
Contents
UP Rojgar Mela क्या है?
रोजगार मेला UP Government द्वारा चलाई जा रही योजना है जिसे आप sewayojan website पर जाकर रोजगार मेला के अंतर्गत अपना आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर आपको सरकारी तथा गैर सरकारी नौकरियां ढूंढने में आसानी होती है।

नौकरी प्राप्त करने के लिए यहां पर आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है जिसके बाद अपनी जानकारी को फार्म में भरकर आवेदन कर सकते हैं आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर जैसे ही आपके द्वारा दी गई जानकारी से संबंधित कोई नौकरी आती है आपको उसकी जानकारी मिल जाती है । रोजगार मेला में आवेदन कैसे करें?
यूपी रोजगार मेला के मुख्य लाभ क्या है?
UP Rojgar Mela पर प्रदेश के नव युवकों को जो मुख्य रूप से बेरोजगार है और रोजगार की तलाश में है या सरकारी अथवा गैर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं ऐसे नव युवकों को रोजगार मेला योजना से अत्यधिक लाभ होने वाला है।
बढ़ती हुई जनसंख्या की वजह से रोजगार प्रतिदिन घटते जा रहे हैं और साथ ही आने वाले समय में देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या बनकर सामने खड़ी हुई है, सरकारी निरंतर इस समस्या का समाधान करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं की शुरुआत करती रहती है।
Key Highlights of Rojgar Mela
Yojana Name | Rojgar Mela |
State | UP |
Beneficiary | UP Youth |
Registration | Click Here |
Official Website | https://sewayojan.up.nic.in/ |
यूपी रोजगार मेला पंजीकरण के आवश्यक दस्तावेज/ पात्रता
आइए जानते हैं sewayojan.up.nic.in वेबसाइट पर रोजगार मेला में आवेदन करने के लिए इस की पात्रता तथा इस में लगने वाले दस्तावेज कौन-कौन से हैं
- आवेदक मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
UP Rojgar Mela Registration कैसे करें?
sewayojan.up.nic.in पर online registration इस प्रकार करें-
- सबसे पहले आवेदक को sewayojan/rojgar mela की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जाने के लिए यहां पर क्लिक करें।
- अब New Account बनाना होगा।

- अकाउंट बनाने के लिए न्यू अकाउंट विकल्प पर क्लिक करें आपके सामने एक पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पासवर्ड डालकर Submit बटन पर क्लिक करना होगा।

- आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा जिसे ओटीपी बॉक्स में डालकर सबमिट करें।
- इस प्रकार आपका रोजगार मेला वेबसाइट पर नया अकाउंट बन जाएगा।
- अब फिर से वेबसाइट के होम पेज पर वापस आए और नीचे दिए गए “Rojgar Mela” के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब अपना Login Id और Password डालकर लॉगिन करें।

इस प्रकार आप यूपी रोजगार मेला में अपना आवेदन कर सकते हैं और यहां पर आने वाली सरकारी और प्राइवेट नौकरी ढूंढ सकते हैं।
इसे भी पढ़े:
- यूपी श्रमिक पंजीयन कार्ड रजिस्ट्रेशन
- उत्तर प्रदेश आंगनवाडी भर्ती 5300 पद
- घरेलू बिजली बिल माफी योजना
- यूपी फ्री लैपटॉप योजना ऑनलाइन आवेदन
UP Rojgar Mela FAQ
Q1. रोजगार मेला कब लगेगा?
उत्तर प्रदेश में जल्द ही रोजगार मेला आने वाले महीने में लगने वाला है।
Q2. सेवायोजन वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कैसे करें?
इस वेबसाइट पर पंजीकरण करने का तरीका बहुत ही आसान है आप इस वेबसाइट में बताएं के तरीके से कर सकते हैं।
Q3. रोजगार मेला आवेदन कैसे करें?
रोजगार मेला आवेदन करने के लिए आपको सेवायोजन वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और आप अपना आवेदन कर सकते हैं ।
Q4. इलाहाबाद में रोजगार मेला कब लगेगा?
28- 10- 2021 को सेवायोजन कार्यालय बांदा कार्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है
Humko labour card banana hai
Jila Bhagalpur
Thana Sultanganj
Ghar ka Tara
Postman tavari
813213
Surina
post basrehar
Distric. etawah
Bakulahi post sipahmaheri district. Pratapgarh uttar Pradesh
Dear main/ sar mane m. A paas kiya job ko kaise PTA kre Kya kre plz kuchh btye
Dear mein Sar job Kaise Pata Karen Maine 12th pass kya hai Sar Mujhe jo bhi bahut jarurat Iske bare mein bataen
सेवा योजना में मैं रजिस्टर्ड हो और एक साल से अधिक हो गया लेकिन अभी तक कोई रोजगार नहीं मिला मैं जिला सिद्धार्थ नगर का रहने वाला हो
Main sar 2 sal se sevayojan mein panjikrit hun abhi tak Koi mujhe rojgar nahin mila hai
Dear sir mai himanshu patel sir mai iti pass out student hu mujhe job ki bahut jada jarurat hai
Online registration kaise kare