हाल ही में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा Shram Card List 1000 रुपए की जारी की गई है, जिसमें उन सभी श्रमिकों के नाम हैं जिन्होंने हाल ही में अभी श्रम कार्ड बनवाया था । श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना के अंतर्गत सभी श्रमिकों को श्रम कार्ड के ₹1000 दिए जा रहे हैं ।
सभी श्रमिकों भाई बहनों का स्वागत करते हुए बताना चाहते हैं कि, Shram Card List 1000 देखने के लिए आपके पास श्रम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए तभी आप अपना पैसा चेक कर सकते हैं । पैसा चेक करने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है इसे ध्यान पूर्वक का पैसा चेक करें ।
ऐसे चेक करें श्रम कार्ड लिस्ट में प्रणाम – Shram Card List 1000
भारत देश के सभी श्रम कार्ड योजना धारक जिन्होंने हाल ही में अपना श्रम कार्ड बनवाया था, लेकिन उन्हें पैसे नहीं मिले हैं उनके लिए तंत्र खुशी की खबर हैं । श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा upssb.in वेबसाइट के माध्यम से श्रम कार्ड रुपए की लिस्ट जारी की गई है ।
✪ Shram Card List 1000 रुपए की लिस्ट देखने के लिए upssb.in वेबसाइट पर जाएं ।
✪ वेबसाइट पर श्रमिक भरण-पोषण भत्ता विकल्प पर क्लिक करें ।
✪ अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर लिखें ।
✪ सर्च बटन पर क्लिक करें ।
✪ आपके सामने Shram Card List 1000 रुपए की लिस्ट आ जाएगी ।
इसे भी पढ़ें :👇
🔥 श्रम कार्ड नई पेमेंट लिस्ट जारी हुई, आपको पैसा मिला या नहीं चेक करें यहां से?
🔥 श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन तारीख बढ़ी, इस तारीख तक होगा पंजीकरण
🔥 सभी श्रमिकों को करना होगा E KYC वरना नहीं मिलेंगे ₹1000