Gram Sakhi Yojana | ग्राम सखी योजना महिलाओं को मिल रहा है लाभ

Gram Sakhi Yojana:  प्रदेश में ग्राम सखी योजना चलाई जा रही जिसके अंतर्गत महिलाओं की भर्ती की जा रही है इन महिलाओं को सैलरी भी दी जाती है।  यह महिलाएं ग्राम पंचायत में सभी घरों में जा जाकर विभिन्न काम करती हैं।

यदि आप भी एक ग्राम सखी बनना चाहती हैं, तो यहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।  ग्राम सखी के विभिन्न कार्य होते हैं। लेकिन महिलाओं को अपनी ही ग्राम पंचायत में Gram Sakhi Yojana  में भर्ती होकर काम करना होता है।

एक महिला कैसे ग्राम सखी योजना का लाभ ले सकती है और कैसे ग्राम सखी बन सकती है इसकी जानकारी यहां मिलेगी।

Gram Sakhi Yojana
Gram Sakhi Yojana

Gram Sakhi Yojana –  संक्षिप्त विवरण

Post Nameग्राम सखी योजना
Type of PostSarkari Yojana
Salary6,000 Rupay
Apply Click Here

ग्राम पंचायत में महिलाओं को मिल रहा है रोजगार का अवसर | Gram Sakhi Yojana  ग्राम सखी योजना के अंतर्गत

जो भी महिलाएं अपनी ही ग्राम पंचायत में रहकर ग्राम सखी योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनके लिए यह आर्टिकल है और इस आर्टिकल में उन सभी महिलाओं को हम जानकारी दे रहे हैं। ग्राम सखी योजना के अंतर्गत महिलाओं को महीने में सैलरी भी मिलती है।

ग्राम सखी योजना UP, MP All India के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन किए जाते हैं और इसके साथ कुछ आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी साथ में जमा की जाती है।

आवेदन के समय महिला को सभी आवश्यक दस्तावेज की एक फाइल बनानी है और यह फाइल महिला स्वयं सहायता समूह और ग्राम प्रधान के पास जमा की जाती है।

ग्राम पंचायत सखी की सैलरी कितनी होती है?

ग्राम पंचायत सखी की सैलरी न्यूनतम ₹3000 से लेकर अधिकतम ₹6000 महीना होती है। या भर्ती मानदेय के आधार पर होती है। ग्राम पंचायत को मिलने वाला यह पैसा सीधे महिला के बैंक खाते में भेजा जाता है।

Gram Sakhi Yojana ग्राम सखी योजना आवेदन कैसे करें?

ग्राम सखी योजना आवेदन के लिए आपको ग्राम सखी का आवेदन फार्म डाउनलोड करके सही सही भरना होगा। इस आवेदन फार्म में अपना नाम माता-पिता का नाम निवास की जानकारी आधार कार्ड संख्या सही-सही दर्ज करें।

इस आवेदन फार्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी भी अटैच करके संबंधित अधिकारी के कार्यालय में जमा करें या फिर अपने क्षेत्र की महिला स्वयं सहायता समूह से संपर्क करें।

महत्वपूर्ण लिंक

यूपी बीसी सखी योजना भर्तीयूपी ग्राम पंचायत जल सखी योजना
आवेदन, पात्रता और वेतन की जानकारी उद्योग सखी की भर्ती

यहां पर दी गई जानकारी से संबंधित यदि आपको कोई जानकारी चाहिए तो कृपया कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, आपकी सहायता की जाएगी और टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें वहां पर आपको इसका आवेदन फार्म मिल जाएगा। 

FAQ’s of Gram Sakhi Yojana

bc sakhi को पंचायत भवन में काम क्या-क्या है?

बीसी सखी को पंचायत भवन में निम्नलिखित काम करने होते हैं जैसे कार्यालय की देख रेख, आवश्यक दस्तावेजों को नागरिकों को पहुंचाना, नए आवेदन स्वीकार करना इससे संबंधित कार्य करने होते हैं। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈