Labour Card Kaise Banta Hai 2024: नया लेबर कार्ड कैसे बनाएं पढ़ें ऑनलाइन प्रक्रिया

Apply Online Labour Card, labour card Kaise banta hai, श्रमिक, लेबर कार्ड कैसे बनाएं, इस लेख में हम आपको लेबर कार्ड बनाने से लेकर डाउनलोड और रिन्यू से संबंधित पूरी जानकारी देने वाले हैं। Download Labour & Shramik Card, Majdur Card List kaise dekhe, Labour Card Benifits & Status.

“labour card Kaise banta hai” इससे पहले  यह  जान ले कि,  लेबर कार्ड क्या होता है। लेबर कार्ड  श्रम विभाग  की तरफ से बनाया जाने वाला मजदूरों का एक पहचान कार्ड है। इस कार्ड के जरिए मजदूरों को श्रम विभाग की  और राज्य सरकार की बहुत सारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको लेबर कार्ड से जुड़ी संपूर्ण जानकारी जैसे लेबर कार्ड कैसे बनता है, लेबर कार्ड के फायदे क्या है, लेबर कार्ड में कितना पैसा आता है, लेबर कार्ड बनाने के लिए क्या  क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, इसकी संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं। आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

Labour Card Kaise Banta Hai 

श्रम विभाग द्वारा  मजदूरी करने वाले नागरिकों का Shramik, Majdur & Labour Card  बनाया जाता है। Labour Card का उपयोग करके मजदूर सरकार की तरफ से दी जाने वाली बहुत सारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करते हैं।  किसी भी मजदूर का लेबर कार्ड बनते ही उसका दुर्घटना बीमा भी हो जाता है। मजदूरी करने वाले सभी नागरिक अपना लेबर कार्ड बनवा सकते हैं,  और राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की तरफ से  लेबर कार्ड पर मिलने वाली सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।  आइए जानते हैं Labour Card Kaise Banta Hai

Labour Card Kaise Banta Hai

लेबर कार्ड बनाने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया का उपयोग करना होगा जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी आपको यहां नीचे मिलेगी और साथ ही आपको लेबर कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक भी मिलेंगे।

श्रमिक, लेबर कार्ड कैसे बनाएं – Overview

योजना का नामलेबर कार्ड
किसने शुरू कीश्रम विभाग
लाभार्थीश्रमिक नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
Official Websitehttp://upbocw.in/index.aspx

लेबर कार्ड के फायदे क्या है?

एक मजदूर को  Labour Card   बनवाने पर निम्न फायदे मिलते हैं।

शिशु हित लाभ योजना
दुर्घटना सहायता योजना
गंभीर बीमारी सहायता योजना
मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता योजना
बालिका आशीर्वाद योजना
अक्षमता पेंशन योजना
औजार क्रय सहायता योजना
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना
मातृत्व हित लाभ योजना
मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन योजना
एंबुलेंस सहायता योजना
पुत्री विवाह अनुदान योजना
सौर ऊर्जा सहायता योजना
आवाज सहायता योजना
साइकिल वितरण योजना
निर्माण कामगार एवं विकलांग सहायता योजना
महात्मा गांधी पेंशन योजना
संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
चिकित्सा सुविधा योजना
आवास सहायता योजना मरम्मत हेतु
शौचालय सहायता योजना
मातृत्व एवं बालिका  मदद योजना
आपदा राहत योजना
आवासीय विद्यालय योजना
पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना

लेबर कार्ड के अन्य लाभ ( Labour Card Benifits )

  • उत्तर प्रदेश के नागरिकों को सरकार Labour Card , Shramik Card  पर अतिरिक्त निम्न लाभ देती है।
  • मजदूरों के बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 60,000 रुपए की सहायता प्रदान की जाती है।
  • गंभीर बीमार मजदूरों की इलाज का खर्च सरकार उठाती है।
  • मजदूरों की बेटियों की शादी के लिए सरकार 55,000  रुपए की सहायता प्रदान कर आती है।
  • मजदूर को “  मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना”  के अंतर्गत बेटे के जन्म लेने पर 20,000 रुपए तथा  बेटी के जन्म लेने पर 25,000  की सहायता सरकार द्वारा दी जाती है।
  • इसी के साथ मजदूरों को और भी बहुत सारे लाभ प्रदान किए जाते हैं।

लेबर कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

Labour Card Kaise Banta Hai या Labour card online apply करने से पहले इसमें लगने वाले Important  Documents List.

  • नियोजन प्रमाण पत्र/स्वघोषणा पत्र
  • आधार कार्ड की प्रतिलिपि
  • बैंक पासबुक प्रचलित
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर 

लेबर कार्ड बनवाने में कितने पैसे लगते हैं

लेबर कार्ड को बनवाने के लिए ₹145 का चार्ज लगता है और वहीं पर इसको रिन्यू कराने पर 1 साल के लिए 150  रुपए का चार्ज लिया जा रहा है 

लेबर कार्ड आवेदन की पात्रता क्या है?

  • आवेदन करने वाले श्रमिक की उम्र 18- 60  वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक द्वारा निर्माण श्रमिक के रूप में वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य पूर्ण किया गया हो।

Labour Card Kaise Banta Hai – Shramik Majdur Card Online Apply

लेबर, श्रमिक, मजदूर कार्ड Online Registration Process –

आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसकी अधिकारी वेबसाइट http://upbocw.in/index.aspx पर जाएं।

  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “ श्रमिक”  का एक विकल्प दिखाई देगा।उस पर क्लिक करें-
  • अब  श्रमिक पंजीयन/ संशोधन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक फार्म खुल जाएगा जहां पर अपना आधार नंबर, मंडल, जिला, और अपना मोबाइल नंबर डालकर “आवेदन/ संशोधन करें” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP  आएगा जिसे Verify  कर लेना है।
  • इसके बाद आपके सामने Labour Registration Form खुल जाएगा जिसमें पूछी गई जान सही-सही भरे। जैसे, अपना नाम, पिता का नाम, पूरा पता, संबंधित आवश्यक दस्तावेज। 
  • सभी जानकारी भरने के बाद “ पंजीकरण करें”  के विकल्प पर क्लिक करें। 
  • आपके Registered Mobile Number पर आपका Labour Registration Number  आ जाएगा।
  • अब आप को 5-6  दिनों तक इंतजार करना है इसके बाद  अपनी पंजीकरण की स्थिति चेक कर सकते हैं।

लेबर कार्ड आवेदन स्थिति कैसे देखें?

Labour,Majdur Card Registration करने के बाद Application Status  इस प्रकार देखें-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • “ श्रमिक” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • “पंजीयन की स्थिति”  के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • Search विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपका Labour Card Registration Status  आ जाएगा।

लेबर कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

लेबर कार्ड डाउनलोड करने के 2  तरीके हैं-

Step -1

  • सबसे पहले अपने नजदीकी CSC Center  यानी  जन सेवा केंद्र पर जाएं।
  • CSC VLE  को अपना आधार कार्ड और Labour Registration Number  बताएं।
  • इस प्रकार CSC VLE  आपका Labour Card Download  करके  आपको दे देगा।

Step -2

  • सबसे पहले इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाएं।
  • “ श्रमिक” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब “ श्रमिकों की सूची  जनपद वार/ ब्लॉक वार”  के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां पर अपने  जनपद, विकास खंड, कार्य की प्रकृति का चयन करें।
  • “Submit”विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने Labour Card List  खुलकर आ जाएगी, जगह पर आपको अपने आप नाम खोजना होगा।
  • अपने नाम के सामने दिए गए “View” Button  पर क्लिक करें। 
  • आपके सामने  आपका लेबर कार्ड  खुल कर  आ जाएगा,  जहां पर आपको “view report”  के  ऊपर क्लिक करके इसे अपनी मोबाइल फोन या कंप्यूटर में सेव कर लो।
  • अब आप  इससे संबंधित योजनाओं में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 
Labour Card Kaise Banta Hai
Labour Card Kaise Banta Hai

लेबर कार्ड में अपना आधार सत्यापन  कैसे करें?

जैसा की आप लोगों को पता होगा कि सरकार की तरफ से Labour Card  धारकों को कई प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित कराया जाता है। लेकिन इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपके Labour Card  से  आपका Aadhaar Card Link  होना जरूरी है, तभी आप सरकार की तरफ से दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।  लेबर कार्ड से आधार लिंक करने की प्रक्रिया को लेबर कार्ड में अपना आधार सत्यापन करें कहते हैं।

  • लेबर कार्ड में आधार सत्यापन करने के लिए सबसे पहले इसकी अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको “ श्रमिक”  के विकल्प में सबसे नीचे “ अपना आधार सत्यापन करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जहां पर आपको अपनी कुछ जानकारी देनी होगी।
  • सबसे पहले अपने मंडल का चयन करें, श्रमिक पंजीकरण संख्या भरे,  आधार संख्या डालें,  और अपना नाम, पता, जन्मतिथि आदि की जानकारी सही-सही भरी।
  • अब नीचे दिए गए “ चेक बॉक्स”  पर  टिक  करें  और “आधार सत्यापन” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार  आपकी आधार सत्यापन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

आवश्यक सूचना –  देशभर में चल रही कोरोनावायरस वजह से सरकार लेबर कार्ड धारकों को  1 हजार रुपए  सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर रही है।  सरकार की तरफ से दिया जाने वाला यह पैसा उन्हीं लेबर कार्ड धारकों के बैंक खाते में जाएगा जिनके लेबर कार्ड में आधार सत्यापन होगा। अगर अभी तक आपको इसका पैसा नहीं मिला है, आपको अपना आधार सत्यापन करना चाहिए। 

सत्यापन के लिए आवश्यक  जानकारी

  • आपका आधार कार्ड
  • लेबर कार्ड की पंजीकरण संख्या
  • नाम
  • पता
  • जन्मतिथि

इस प्रकार आप घर बैठे अपना लेबर कार्ड बनवा सकते हैं या फिर उसे नवीनीकरण करवा सकते हैं। इसी प्रकार की अन्य तमाम जानकारी और अपडेट पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें इसका लिंक आपको नीचे दिया गया।

2023 में आवास कब मिलेगा, यहां जाने पूरी खबर
श्रमिक कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
लेबर कार्ड लिस्ट लखनऊ उत्तर प्रदेश लिस्ट में देखें अपना नाम
13वीं किस्त नहीं मिली तुरंत करें यह काम वरना रुक जाएगा पैसा 

FAQ of Labour Card UP

Q1. लेबर कार्ड कैसे बनता है मोबाइल से?

मोबाइल से लेबर कार्ड बनवाने के लिए आपको यहां दी गई जानकारी को पढ़ना आवश्यक है और यहीं पर आप क्लिक करके अपना लेबर कार्ड बनवा सकते हैं।Labour Card Kaise Banta Hai

Q2. लेबर कार्ड कौन कौन बनवा सकता है?

प्रदेश के सभी असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूर श्रमिक भाई-बहन जो दैनिक दिहाड़ी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं वह अपना लेबर मजदूरी कार्ड बनवा सकते हैं।

Q3. लेबर कार्ड का पैसा कब आएगा 2022 में?

लेबर कार्ड का पैसा आना शुरू हो गया है पैसा चेक करने के लिए आपको इसके अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा अधिक जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को पढ़ें। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment

👉 Whatsapp ग्रुप ज्वाइन करें👈