उत्तर प्रदेश Labour Card Status Check कैसे करें मोबाइल से 2023 में 

नमस्कार श्रमिक मित्रों,  अगर आपने अपना लेबर कार्ड पंजीकरण करवाया है, और आप अपने Labour Card Status  को Check करना चाहते हैं,  यहां से कर सकते हैं। लेबर कार्ड एक सीमित अवधि के लिए मान्य होता है जिसके बाद लेबर कार्ड रिन्यू भी करवाना होता है।

हमारे इस लेख के माध्यम से आप सभी श्रमिक मजदूर भाई अपना Labour Card Status Check  कर सकते हैं। साथ ही लेबर कार्ड से संबंधित अन्य जानकारियां जो आप जानना चाहते हैं वह भी मिलेंगी। चलिए देखते हैं labour card status kaise check karen  अपने मोबाइल फोन से।

Labour Card Status Check

Labour Card Status Check UP – Overview

Article Nameलेबर कार्ड स्टेटस चेक
लेबर कार्ड रिन्यू Click Here
यूपी श्रमिक कार्ड पंजीयन रजिस्ट्रेशनClick Here
Official Website https://upbocw.in/

UP Labour Card Status Check – Quick Process

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट upbocw पर जाएं ।
  • वेबसाइट होम पेज पर श्रमिक  विकल्प में  पंजीयन स्थिति   विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब  आधार कार्ड, आवेदन संख्या,  पंजीयन संख्या किसी एक को लिखकर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • आपका Labour Card Status खुलकर आ जाएगा इस प्रकार स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यदि आपको यह  तरीका समझ नहीं आ रहा है तो  आप को बेहतर ढंग से समझाने के लिए हमने नीचे फोटो के साथ में यही जानकारी साझा की है जिसमें फोटो में आप देख भी पाएंगे कि किस प्रकार करना है।

उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें – Step by Step

यहां दिए गए लेबर कार्ड स्टेटस चेक करने के तरीके को ध्यानपूर्वक पढ़ें उसमें आपको फोटो के माध्यम से समझाया गया है।

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट UPBOCW  पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज में (  श्रमिक )  विकल्प पर क्लिक करें और ( पंजीयन स्थिति ) विकल्प पर क्लिक करें।
UP Labour Card Status Check
  • अब यहां पर आपको लेबर कार्ड चेक करने के 3 तरीके मिलेंगे – आधार कार्ड, आवेदन संख्या, पंजीयन संख्या।
  • आपको इसमें से सिर्फ एक ही संख्या लिख कर  दिए हुए कैप्चा कोड को लिख कर Search  विकल्प पर क्लिक कर देना है।
UP Labour Card Status Check
  • सर्च विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके लेबर कार्ड के वर्तमान स्थिति खुल जाएगी।

अतः यह बताए गए सभी उपरोक्त तरीकों को देखते हुए और इसी प्रकार प्रक्रिया को करते हुए आप सभी श्रमिक भाई अपना लेबर कार्ड का वर्तमान  स्थिति चेक कर सकते हैं।

लेबर कार्ड चेक संक्षिप्त विवरण

लेबर कार्ड कैसे चेक करें इसके लिए ऑफिसियल वेबसाइट upbocw  जाने के लिए गूगल में सर्च करें और वेबसाइट पर जाएं। अब श्रमिक विकल्प पर क्लिक करें और पंजीयन स्थिति पर क्लिक करें, अपनी आधार कार्ड संख्या, पंजीयन संख्या या फिर आवेदन संख्या लिखकर सर्च करें और लेबर कार्ड स्टेटस खुल जाएगा।

इसे भी पढ़ें:-

2023 में आवास कब मिलेगा, यहां जाने पूरी खबर
नया लेबर कार्ड कैसे बनाएं यहां जाने
लेबर कार्ड नवीनीकरण Renew कैसे करें
मनरेगा में हाजिरी कैसे देखें मोबाइल से

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ

Q1. लेबर कार्ड कितने अंको का होता है?

लेबर कार्ड में लेबर कार्ड संख्या 14 अंकों की होती है।

Q2. फोन से लेबर कार्ड कैसे बनाएं?

मोबाइल से लेबर कार्ड बनाने के लिए किस वेबसाइट पर जाएं और अपने आधार कार्ड संख्या लिखें नाम बैंक खाता दर्ज करें सबमिट बटन पर क्लिक करें आपका  लेबर कार्ड बन जाएगा।

Q3. लेबर कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

आमतौर पर लेबर कार्ड बनने में 30 से 45 दिन का समय लगता है और यदि किसी प्रकार की कोई त्रुटि होती है तो रिजेक्ट भी हो जाता है। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment