UP Labour Card Renewal कैसे करें 2023 में 

यदि आपने लेबर कार्ड पंजीकरण करवाया हुआ है, तो उसे प्रतिवर्ष Labour Card Renewal  कराना पड़ता है। यदि आप अपने लेबर कार्ड को रिन्यू नहीं कराते हैं तो आपको सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं  दिया जाएगा। हम इस लेख में आपको श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करने की जानकारी दे रहे हैं।

यहां पर दी गई जानकारी के अनुसार कोई भी नागरिक घर बैठे मोबाइल फोन UP Labour Card Renewal  कर सकता है। यह दी गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

UP Labour Card Renewal

UP Labour Card Renewal कैसे करें – Short Info

  • सबसे पहले लेबर कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट UPBOCW  के होम पेज पर जाएं।
  • वेबसाइट पर स्क्रॉल करके नीचे जाएं ( पंजीकरण नवीनीकरण/ आवेदन करें)  पर क्लिक करें।
  • अब अपनी श्रमिक पंजीयन संख्या लिख कर Search  बटन पर क्लिक करें।
  • अब (  नवीनीकरण करें ) विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब नवीनीकरण जमा करके पेमेंट कर दें और आपका नवीनीकरण हो जाएगा।

इस प्रकार आप अपना लेबर कार्ड रिन्यू कर सकते हैं यदि इस प्रक्रिया में आपको कोई परेशानी आ रही है तो नीचे बताई गई प्रक्रिया में दिए गए फोटो को देखकर समझे और उसी प्रकार करें।

यूपी लेबर कार्ड संक्षिप्त विवरण

आर्टिकलयूपी लेबर कार्ड रिन्यूअल
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के श्रमिक
राज्यउत्तर प्रदेश
नवीनीकरण प्रक्रिया Online
वेबसाइटwww.upbocw.in
हेल्पलाइन18001805412

यूपी लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करें?

यहां बताई गई प्रक्रिया में step by step  सभी चरणों को फॉलो करें और आपका  श्रमिक नवीनीकरण सफलतापूर्वक संपन्न होगा –

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  श्रमिक नवीनीकरण पेज पर जाएं जाने के लिए यहां क्लिक करें
  • यहां पर आप अपना श्रमिक पंजीयन संख्या लिख कर Search  बटन पर क्लिक करें।
UP Labour Card Renewal
  • अब  नवीनीकरण करें विकल्प पर क्लिक करें।
UP Labour Card Renewal
  • अब  नवीनीकरण अवध चुने विकल्प में (1,2,3 वर्ष )  चयन करें और  नवीनीकरण जमा करें विकल्प पर क्लिक करें।
UP Labour Card Renewal
  • यदि आप 1 वर्ष के लिए रिन्यू कर रहे हैं तो आपको 150 रुपए का भुगतान करना होगा।
  • भुगतान के लिए आप Phone Pay, UPI, ATM Card किसी का भी चयन कर सकते हैं और भुगतान करें।

इस प्रकार आप अपने मोबाइल फोन से ही अपना UP Labour Card Renewal आसानी से कर सकते हैं इसमें किसी प्रकार की कोई भी समस्या नहीं आती है।

Also Read:- अभी तक लेबर कार्ड नहीं बनाया तो आज ही बनाया New

Also Read:- उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना

लेबर कार्ड से संबंधित प्रश्न उत्तर – FAQ

Q1.  श्रमिक कार्ड कितने वर्ष के लिए रिन्यू होता है?

पहले लेबर कार्ड 1 वर्ष के लिए रिन्यू होता था जिसे अब बढ़ाकर अधिकतम 3 वर्ष के लिए कर दिया गया है।

Q2.  लेबर कार्ड रिन्यू करने के लिए कितने रुपए फीस है?

पहले लेबर कार्ड रिन्यू के ₹40 1 वर्ष के लिए फीस थी जिसे बढ़ाकर ₹150 कर दिया गया है।

Q3.  लेबर कार्ड ऑनलाइन रिन्यू कैसे करें?

ऑनलाइन Labour Card Renew बड़ी ही आसानी से किया जा सकता है उत्तर प्रदेश के निवासी ऑफिसियल वेबसाइट upbocw  के माध्यम से लेबर कार्ड रिन्यूअल पर क्लिक करके अपना लेबर कार्ड रिन्यू कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें।

उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे यदि आप सभी श्रमिकों को किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है Labour Card से संबंधित तो कृपया आप सभी कमेंट बॉक्स में पहुंच सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *