LPG Gas Kyc Kaise Kare: अगर आप एक गैस सिलेंडर धारक हैं, और आपके पास भी किसी भी कंपनी का जैसे, Indane, Hp, Bharat Gas का सिलेंडर है, तो आपको भी अब e KYC करवाना अत्यंत आवश्यक है । क्योंकि आपकी सब्सिडी आना बंद हो सकती है ।
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको LPG Gas Kyc Kaise Kare इसकी जानकारी दे रहे हैं । यदि आप अपनी ekyc पूरी नहीं करेंगे तो, आप कभी भी Gas Subsidy प्राप्त नहीं कर पाएंगे । इसलिए यहां दी गई जानकारी LPG Gas Kyc Kaise Kare इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें ।
LPG Gas e KYC क्या आया है न्यू अपडेट
आप सभी को सूचित किया जाता है कि, LPG Gas e KYC New Update के अनुसार आप सभी को उजाला गैस और अन्य कनेक्शन पर भी गैस सब्सिडी दी जाती है, हाल ही में सरकार ने गैस सब्सिडी की वृद्धि भी की है । यहां आप सभी के लिए LPG Gas Kyc Kaise Kare इसका न्यू अपडेट जारी कर दिया गया है ।
LPG Gas Subsidy E-KYC बंद हो जाएगी सब्सिडी
भले ही आप किसी भी कंपनी का गैस सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं जैसे इंडियन, एचपी, भारत गैस लेकिन आप सभी को अपनी e-kyc करवाना आवश्यक है, क्योंकि ई केवाईसी करवाने से अपात्र लोगों के नाम सूची से हटाए जाएंगे । एलपीजी Subsidy e KYC प्रक्रिया को तत्काल रूप से प्रभावित किया गया है ।
आप सभी गैस सिलेंडर धारकों को बताया जाता है कि 15 दिसंबर तक e kyc कार्यक्रम चलेगा, जिसके तहत आप सभी को फटाफट अपनी lpg gas e kyc प्रक्रिया को पूर्ण करना है ।
आवश्यक दस्तावेज ( LPG GAS Subsidy e KYC Documents )
- आधार कार्ड
- 17 अंकों का गैस कनेक्शन नंबर
- आधार से लिंक मोबाइल नंबर
LPG Gas ki Kyc Kaise Kare Mobile Se ?
Step 1. एलपीजी गैस ई केवाईसी मोबाइल से करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट www.mylpg.in पर जाएं ।
Step 2. वेबसाइट पर LPG Gas कंपनी का चयन करें,
Step 3. वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा ।
Step 4. वेबसाइट पर e KYC के विकल्प पर क्लिक करें ।
Step 5. अब मोबाइल नंबर, अथवा 17 अंकों के एलपीजी गैस कनेक्शन नंबर से केवाईसी को पूरा करें ।
फिलहाल अभी के लिए मोबाइल से गैस कनेक्शन की केवाईसी करने का प्रोसेस सिर्फ एचपी गैस कंपनी के माध्यम से कराया जा रहा है, अन्य गैस कंपनी वाले बायोमेट्रिक तरीके से केवाईसी कर सकते हैं ।
इसके लिए आपको अपने नजदीकी गैस कनेक्शन डीलर के पास जाना होगा और आधार कार्ड तथा गैस कनेक्शन की कॉपी लेकर आप अपनी e kyc पूरी कर सकते हैं ।
LPG Gas e Kyc Kaise Kare Check
e kyc के लिए वेबसाइट पर जाएं : Click Here
HP गैस के लिए : Click Here
indane gas kyc के लिए : Click Here
bharat gas kyc के लिए: Click Here
इसे भी पढ़ें:- Gas सब्सिडी ऐसे चेक करे मोबाइल से
इसे भी पढ़ें:- शुरू हो गई एक और नई योजना मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना, यहां जाने योजना के बारे में