PM Awas New List Check: नई लिस्ट ! पीएम आवास की नई लिस्ट आ गई है यहां देखें, नई लिस्ट में अपना नाम

PM Awas New List Check: गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से 10 अगस्त को पीएम आवास योजना की नई सूची की जानकारी दी गई है । हम यहां पर आपको, PM Awas New List Check करने का पूरा Online प्रोसेस समझा रहे हैं ।

आपको बता दें कि, PM Awas New List Check करने के लिए आपके पास मोबाइल और इंटरनेट होना चाहिए । यहां पर वेबसाइट के माध्यम से चेक करने का पूरा प्रोसेस समझाया गया है ।

2024 तक सरकार का उद्देश्य है कि सभी गरीबों को खुद का पक्का मकान मिल सके । यदि आप इसी प्रकार की जानकारी चाहते हैं, हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जुड़े रहे ।

PM Awas New List Check

PM Awas New List Check – का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामप्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
लाभार्थीगरीब ग्रामीण नागरिक
लाभघर बनाने के लि ₹120000
PM Awas New List यहां देखें
वेबसाइटpmayg.nic.in

पीएम आवास की नई लिस्ट आ गई है यहां देखें, नई लिस्ट में अपना नाम – PM Awas New List Check

10 अगस्त को Twitter के माध्यम से पीएम आवास योजना की ( आगे बढ़ रहा सब कुछ देने का संकल्प ) जानकारी देते हुए ट्वीट किया गया । प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अभी तक 43.43 लाख बेघरों को ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिया जा चुका है, इसके लिए सरकार ने अभी तक 40427 करोड़ रुपए ग्रामीण आवास योजना के लिए खर्च किए हैं ।

PM Awas New List Check

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत अभी तक 338 36 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जा चुकी है । मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही सरकार इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ग्रामीणों के लिए भी शुरू करने वाली है ।

अभी तक आवास योजना के लिए सिर्फ शहरी आवास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाते थे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान द्वारा ही आवास के लिए आवेदन करवाए जाते हैं ।

Read More : 👉 UP Saur Urja Yojana 2023: सरकार दे रही है सोलर लाइट और लालटेन, लाभ पाने के लिए भरे यह फार्म

घर ना बनवाने पर होगी कार्रवाई

यदि कोई व्यक्ति pm awas yojana का पैसा गलत तरीके से प्राप्त कर लेता है, और वह इस पैसे से घर का निर्माण नहीं करता है, उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं, और इसकी जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है ।

यदि कोई अपात्र नागरिक ने अभी तक आवास योजना का लाभ लिया था उससे ब्याज सहित पूरा पैसा वसूला जाएगा । इस सर्वे में किसी प्रकार का कोई धोखाधड़ी ना हो इसलिए उस व्यक्ति का नाम और आधार कार्ड संख्या ऑनलाइन उपलब्ध करानी होगी ताकि सरकार उसकी व्यक्तिगत जांच करवा सकें ।

Read More : 👉  सरकार दे रही है ₹12000 शौचालय बनाने के लिए, ऐसे करें आवेदन मिलेंगे रुपए?

पीएम ग्रामीण आवास योजना का पैसा कैसे चेक करें यहां देखें?

pradhan mantri awas yojana का पैसा 1,20,000 रुपए चेक करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को पढ़ें-

✪ PM Awas New List Check करने के लिए pmayg.nic.in वेबसाइट पर जाएं ।

✪ वेबसाइट Menu मैं Stakeholders विकल्प पर क्लिक करें ।

✪ अब IAY/PMAYG Beneficiary विकल्प पर क्लिक करें ।

✪ नए पेज में Advance विकल्प पर क्लिक करें ।

✪ अब State, District, Block और पंचायत सिलेक्ट करें ।

✪ अब सर्च बटन पर क्लिक करें और नई लिस्ट खुल जाएगी ।

अतः, यह बताई गई प्रक्रिया से नाम चेक करने पर आपको नई लिस्ट का लाभ मिलेगा । pm awas yojana new list check करने के लिए pmayg.nic.in वेबसाइट के बारे में सही – सही विस्तृत जानकारी दी गई है ।

Read More : 👉 Mgnrega Pashu Shed Yojana 2023: पशुओं को रखने के लिए सरकार दे रही है 80 हजार रुपए, रुपए पाने के लिए यहां करें आवेदन?

FAQ’s – PM Awas New List Check

Colony ki nai list Kaise Dekhen?

कॉलोनी की नई लिस्ट देखने के लिए, pmayg.nic.in वेबसाइट पर जाकर इसी महीने की लिस्ट को देख सकते हैं देखने की पूरी प्रक्रिया इस वेबसाइट में बताई गई है ।

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Leave a Comment