E Shram card 2nd kist Kab Aaegi, Sram card ka Paisa kab aaega, Pahli kist kab tak Aaegi, Paisa kab Jama hoga, Sram card ka Paisa kaise check Kare.
E Shram Card 2nd Kist Kab aaegi – प्रदेश सरकार ने सभी श्रमिकों को श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत 5 जनवरी 2022 को श्रम कार्ड ₹1000 की पहली किस्त श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर कर दी थी लेकिन यह किस्त कई श्रमिकों को अभी भी नहीं मिली है इसका क्या कारण है हम जानेंगे और यह भी जानेंगे कि E Shram Card 2nd Kist Kab aaegi ।
E Shram Card 2nd Kist Kab Aaegi
प्रदेश सरकार ने श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना में दिए जाने वाले दिसंबर से लेकर मार्च तक के अनुदान के आधार पर ₹2000 का लाभ सभी श्रमिकों को प्रदान करने की योजना शुरू की थी इस योजना की पहली किस्त के आधार पर सरकार ने 5 जनवरी 2022 को लगभग 1.5 करोड़ श्रमिकों के बैंक खातों में इसकी पहली किस्त के ₹1000 ट्रांसफर कर दिए थे।
प्रदेश में आगामी चुनाव की वजह से आचार संगीता लागू होने की वजह से काफी श्रमिकों को यह किस्त अभी भी प्राप्त नहीं हो पाई है लेकिन जिन्हें ₹1000 प्राप्त हो चुके हैं, उनके लिए यह जानना आवश्यक है कि E Shram Card 2nd Kist का पैसा कब तक आएगा और जिन्हें पहली किस्त नहीं मिली है उन्हें पहली किस्त कब तक मिलेगी।
E Shram Card 2nd Kist इस दिन आ सकती है
जिन श्रमिक भाई बहनों को shramik card ki pahli kist 1000 रुपए प्राप्त हो चुके हैं उनकी जानकारी के लिए बता दें कि E Shram Card 2nd Kist 5 मार्च 2022 से ट्रांसफर होनी शुरू हो जाएगी यानी कि आप सभी को होली से पहले ही इस योजना की दूसरी किस्त का लाभ भी प्राप्त हो जाएगा।
जैसा की आप लोगों को पता होगा कि इसकी पहली किस्त दिसंबर और जनवरी 2 महीने की किस्त को सरकार ने 5 जनवरी को ट्रांसफर किया था इस वजह से फरवरी और मार्च महीने की किस्त को 5 मार्च से ट्रांसफर किया जाएगा।
इन श्रमिकों को नहीं मिलेगा लाभ
देश के सभी श्रमिकों ने श्रम कार्ड योजना में आवेदन किया है लेकिन “ श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” में मिलने वाले ₹500 प्रतिमाह योजना का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश श्रमिकों को ही दिया जाएगा क्योंकि यह योजना सिर्फ प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है।लेकिन यह पैसा उन श्रमिकों को नहीं मिलेगा जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है अथवा उन्हें अन्य किसी सरकारी पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है।
इन लिंक पर क्लिक करें और जाने
महत्वपूर्ण प्रश्न Shram Card 2nd Kist Kab Aaegi ( FAQ )
Q1. Shramik card 2nd kist Kab Aaegi?
श्रम कार्ड की दूसरी किस्त का पैसा April महीने में आएगा।
Q2. Shramik card 2nd kist ka Paisa kaise check Kare?
श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए कई तरीके उपलब्ध है जैसे बैंक बैलेंस चेक करने का टोल फ्री नंबर, बैंक मैं जाकर, या फिर UMANG वेबसाइट से।
Q4. Shramik card ki website kya hai?
श्रम कार्ड की वेबसाइट eshram.gov.in है।