e shram card registration Online, eshram.gov.in, Download pdf, ई-श्रम कार्ड के फायदे, ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं।
ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन – नमस्कार देशवासियों श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ministry of labour & employment की तरफ से देश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। आइए जानते हैं e shram card kaise banaye, Registration, Important Document, Benefit के बारे में।
e shram card – eshram.gov.in क्या है?
देश में करोड़ों की संख्या में श्रमिक मजदूर भाई-बहन असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत हैं। इस प्रकार के श्रमिकों का कोई भी संगठन ना हो पाने की वजह से सरकार द्वारा दी जा रही श्रमिक योजना है इन तक पहुंच नहीं पाती है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए Central Government और श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ministry of labour & employment की तरफ से इस Yojana की शुरुआत की गई है।

Eshram portal पर इन करोड़ों श्रमिक मजदूरों का Free मैं Registration करके e shram card बनाया जाएगा। यह एक आधार कार्ड के जैसा दिखने वाला कार्ड होगा जिसमें एक Card Number दिया जाता है ।
e Shram Card Benefits
आइए जानते हैं e shram card ke fayde क्या है-
ई-श्रम कार्ड की सहायता से देश में कार्य कर रहे करोड़ों श्रमिक जिनके पास सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी योजना का लाभ नहीं पहुंच पाता है उस प्रकार के श्रमिकों को इस कार्ड के जरिए सीधे लाभ मिलने वाला है।
इस इ श्रम कार्ड मैं श्रमिक की जानकारी जैसे उसका नाम क्या है, कार्य, आमदनी, पता, जिला, तहसील आदि की जानकारी सरकार तक पहुंच जाएगी जिससे सरकार आने वाले समय में यह जान सके कि कि किस एरिया में कितने श्रमिक कौन सा कार्य करने में कुशल हैं और उस एरिया में सरकार उन्हीं कंपनियों को स्थापित करेगी जो इस प्रकार के कार्य श्रमिकों को प्रदान कर सकें ।

इससे श्रमिक को दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उसे अपने घर के नजदीक ही कार्य मिल जाएगा इसी के साथ श्रमिक का रजिस्ट्रेशन हो जाने पर सरकार की चलाई जा रही योजनाएं जो अभी तक ऐसे श्रमिकों को नहीं मिल रही थी अब बैंक अकाउंट लिंक होने की वजह से सीधे उन तक पहुंचाई जा सके।
श्रमिक कार्ड का रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है इसका किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज आपको नहीं देना है।
E Shram Card Key Highlights
Yojana Name | e Shram Card Scheme |
Who Started | श्रम एवं रोजगार मंत्रालय Ministry of Labour & Employment |
Benefit | Make Free e Sharm card |
Charges | Free |
Official Website | eshram.gov.in |
Online Registration | Click Here |
ई-श्रम कार्ड की पात्रता क्या है?
E Shram Portal में कौन-कौन पंजीकरण कर सकता है आइए जानते हैं-
- श्रम कार्ड पंजीकरण के लिए श्रमिक की आयु 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए ।
- सरकार द्वारा EPFO/ESIC या NPS का सदस्य ना हो।
- एक असंगठित कामगार हो ।
असंगठित कामगार कौन है?
देश का कोई भी श्रमिक जो असंगठित क्षेत्र में यानी कि बिना किसी संगठन के स्वयं की दैनिक मजदूरी या स्वयं का कार्य करके अपना जीवन यापन करता हो और जो सरकारी कर्मचारी भी नहीं है असंगठित कामगार कहलाता है।
इसे भी पढ़े:
Hsrp Online Apply Price, Booking & Status
मुफ्त बिजली कनेक्शन योजना उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सोलर पंप योजना आवेदन , रजिस्ट्रेशन फॉर्म
e shram card registration Important Documents
ई-श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन के आवश्यक दस्तावेज कौन-कौन से हैं-
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर
e shram card registration Online Apply
आइए जानते हैं e Shram Card कैसे बनाएं मोबाइल से-
प्रथम चरण
- सबसे पहले आपको eshram.gov.in की Website पर जाना होगा जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा ।
- अब आपको Registered on eshram Link पर क्लिक करना होगा।
- आपके सामने रजिस्ट्रेशन बॉक्स खुल जाएगा जहां पर आपको अपना Aadhar Number और Captcha Code डालकर Send OTP पर क्लिक करना होगा।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP Send किया जाएगा जिसे OTP Box में डालकर सबमिट करेंगे।
- अब आपको आधार कार्ड नंबर डालकर Term को Accept करना होगा और सबमिट पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल नंबर पर फिर से एक ओटीपी सेंड किया जाएगा जिसे डालकर सबमिट करेंगे।
- अब आपके सामने Registration Form खुलकर आ जाएगा जिसे आप को सही सही भरना है।
दूसरा चरण
Eshram card Registration Form
1. Personal Information
अब अपनी पर्सनल जानकारी जैसे मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पिता का नाम, शादी की स्थिति, इत्यादि जानकारी सही-सही भरनी होगी और दूसरे विकल्प का चयन करना होगा।

2. Address Details
अब आपको अपने एड्रेस की जानकारी देनी होगी जैसे कि प्रदेश, जिला, तहसील, पिन कोड इत्यादि।

3. Education Qualification Information
अब आपको अपनी शिक्षा की जानकारी देनी होगी कि आपने कहां तक शिक्षा प्राप्त की है।

4. Occupation and Skills
अब यहां पर आपको अपना कार्य का चयन करना होगा कि आप क्या कार्य करते हैं उसकी जानकारी देनी होगी।

5. Bank Account Details
यहां पर आपको अपने बैंक की जानकारी देनी होगी जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर, बैंक अकाउंट होल्डर का नाम, बैंक का आईएफएससी कोड

अब आपके सामने आपका फार्म आ जाएगा आपको इसे एक बार चेक कर लेना है कि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है या अभी किसी प्रकार की कोई त्रुटि है। यदि आपको लगता है कि आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी सही है तब आपको Submit पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने आपका E Shram Card बनकर आ जाएगा जिसमें आपकी जानकारी दी हुई होगी अब आपकी e shram card को Download कर सकते हैं।

डाउनलोड करने के लिए आपको Print के विकल्प पर क्लिक करना होगा और यह कार्ड आपके मोबाइल फोन में PDF File के रूप में सेव हो जाएगा।
अगर आप चाहते हैं तो इसे किसी फोटोकॉपी की दुकान से Print भी करवा सकते हैं और इसे अपने साथ सुरक्षित रख सकते हैं। इस कार्ड के जरिए सरकार द्वारा दी जाने वाली आपको विभिन्न प्रकार की सेवाएं सीधे तौर पर आप तक पहुंचाई जा सकेंगे।
Labour Card Delhi Online Apply
Eshram card FAQ प्रश्न उत्तर
Eshram card क्या है?
यह एक मुख्य रूप से श्रमिक कार्ड है जिसे श्रमिकों के लिए जारी किया जाता है।
Eshram card कैसे बनवाएं?
आप श्रम कार्ड को खुद से भी बना सकते हैं जिसकी जानकारी इस वेबसाइट में बताई गई है या फिर आप किसी भी जनसेवा केंद्र पर जाकर बनवा सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड बनवाने में कितना खर्च आता है?
इस कार्ड को बनाने के लिए कोई भी शुल्क सरकार की तरफ से नहीं लिया जाता है यह बिल्कुल फ्री सेवा।
इस कार्ड को कितनी उम्र के श्रमिक बनवा सकते हैं?
जिसकी उम्र 16 वर्ष से अधिक तथा 59 वर्ष के बीच है वह इस कार्ड को बनवा सकता है।
श्रमिक कार्ड को डाउनलोड कैसे करना है?
आप इस कार्ड को बनाते समय डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि इसमें आपको Print करने का एक विकल्प दिया जाता है।
श्रम कार्ड के क्या फायदे हैं?
श्रम कार्ड से श्रमिकों को सरकार भविष्य में शुरू की जाने वाली श्रमिक योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर श्रमिकों तक पहुंचाया जाएगा। कि देश के बहुत से श्रमिक अभी तक सरकार के साथ किसी प्रकार से लिंक नहीं है।
श्रम कार्ड कितने दिनों में बन जाता है?
यह कार्ड आप 5 मिनट में बना सकते हैं।
Shram card 1000 rupees kist nahi aai
Arjun Saroj Lala prasad Narayan pur hetaptti Allahabad marid 27/06/2017