Nursery Sakhi Bharti 2023 : नर्सरी सखी की भर्ती, 28 जिलों में होगी महिलाओं की भर्ती यहां करें आवेदन?

Nursery Sakhi Bharti 2023 : सभी समूह के दीदी का बहुत-बहुत स्वागत है, प्रदेश में चल रही नर्सरी सखी की भर्ती जिसमें 28 जिलों में नर्सरी सखी महिला नियुक्ति की जा रही है । आप सभी समूह की दीदियों को यहां पर जानकारी दी जाएगी की Nursery Sakhi Bharti मैं आवेदन कैसे करें? और इसके लिए क्या आवश्यक दस्तावेज लगेंगे ।

प्रदेश में समूह सखी, बीसी सखी योजना, उद्योग सखी योजना और जल सखी योजना जैसी तमाम स्वयं सहायता समूह की योजनाएं चल रही हैं जिसमें ग्राम पंचायत में महिलाओं को रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं ।

Nursery Sakhi Bharti

समूह से जुड़ी जानकारियां पाने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप या व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें और इसी प्रकार की जानकारी मोबाइल पर पाते रहें ।

Nursery Sakhi Bharti का संक्षिप्त परिचय

Article NameNursery Sakhi ki Bharti
Post NameNursery Sakhi
योग्यताकम से कम आठवीं पास
सैलरीलगभग ₹6000
ApplyClick Here
भर्ती प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन

प्रदेश के 28 जिलों में होगी नर्सरी सखी की भर्ती – Nursery Sakhi Bharti 2023

प्रदेश के लगभग 28 जिलों में Nursery Sakhi ki Bharti को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं, और सभी प्रदेशों में नर्सरी बनाने का काम जोरों से चल रहा है । इस नर्सरी में महिला दीदी को पौधों का रखरखाव देखभाल पानी देना इस प्रकार के कार्य दिए जाएंगे । सरकार ने सभी जिलो में नर्सरी के लिए पौधे और बीज देना शुरू कर दिया है, इसके साथ अतिरिक्त सामान भी दिया जा रहा है ।

नर्सरी चलाने के लिए समूह की दीदी को नियुक्त किया जाएगा, नर्सरी का पूरा रखरखाव देखभाल दीदी को करनी होगी और इस कार्य के लिए उन्हें मासिक वेतन भी दिया जाएगा । इस कार्य के लिए मनरेगा व ग्रामीण आजीविका मिशन की कड़ी को जोड़ने के लिए समूह बनाया गया है, जो नर्सरी सखी का संचालन करेगा ।

नर्सरी सखी से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां समय-समय पर पानी के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें ।

Nursery Sakhi ki Bharti कैसे होगी यहां जाने?

आप सभी दीदियों को बताना चाहते हैं कि, Nursery Sakhi ki Bharti के लिए सबसे पहले उन महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्हें अपने घर या घर के आस-पास पड़ी खाली जमीन में फुलवारी लगाने का या अन्य छोटे-बड़े पौधे लगाने का ज्ञान है और वह इस कार्य को करती हैं सबसे पहले उन्हें ही नर्सरी सखी के लिए नियुक्ति दी जाएगी ।

ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि नर्सरी सखी को पौधों के रखरखाव और उन में आने वाले रोगों और उसके इलाज की जानकारी होनी चाहिए ताकि नर्सरी का पूरा ध्यान रखा जा सके । नर्सरी सखी का मानदेय ₹6000 महीना होगा जो कि इसी नर्सरी में बेचे गए पौधों से प्राप्त किया जाएगा ।

FAQ’s नर्सरी सखी से संबंधित प्रश्न

नर्सरी सखी का मानदेय कितना होगा?

एक नर्सरी सखी को लगभग ₹6000 मानदेय दिया जाएगा ।

नर्सरी सखी में भर्ती कब होगी?

नर्सरी सखी की नियुक्ति जल्द ही इसी महीने शुरू हो सकती है, इसकी समय-समय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए आप ब्लॉक पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या गांव में चल रहे स्वयं सहायता समूह से जानकारी प्राप्त करें ।

Updated: May 10, 2023 — 3:50 pm

1 Comment

Add a Comment
  1. Nursery shashi yojana mai mera shiyog karo

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *