Shramik card payment status check online, shram card balance check, e shram card 1000 rupaye check status, Shramik card ka Paisa kaise check Kare.
E Shramik Card Check Payment Status – इस आर्टिकल में सभी श्रमिक भाइयों को जिन्हें श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना ₹1000 का लाभ नहीं मिला है वह आसानी से अपना payment status online कैसे चेक कर सकते हैं आइए जानते हैं Shramik Card Payment Status चेक करने की पूरी प्रक्रिया क्या है।
Contents
Shramik Card Payment Status
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा “ श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” के अंतर्गत जनवरी के प्रथम सप्ताह में ही सभी श्रमिक भाइयों के बैंक खातों में ₹1000 जमा किया गया है आपको भी यह ₹1000 का पहला किस्त प्राप्त हुआ होगा यदि आपको अभी भी पैसा नहीं मिला है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है यहां पर आपको Shramik Card Payment Status Check करने की पूरी जानकारी दी गई है।

यह जानना जरूरी है कि “ श्रमिक भरण-पोषण भत्ता योजना” के अंतर्गत उन श्रमिकों को ₹1000 का लाभ नहीं दिया जाएगा जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है और भी कई श्रमिकों को इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा इसकी अधिक जानकारी के लिए आप यहां पर क्लिक कर सकते हैं इन श्रमिकों को नहीं मिलेंगे ₹1000 अभी जाने।
E Shram Card Yojana की संक्षिप्त जानकारी
योजना का नाम | श्रमिक कार्ड योजना |
किसने शुरू की | श्रम विभाग/ केंद्र सरकार |
लाभ | 2 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा स्वास्थ्य सहायता योजना ₹500 प्रति माह श्रमिक मानधन योजना |
लाभार्थी | श्रमिक/ मजदूर |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
पहली किस्त | ₹1000 की सभी को मिलेगी |
आवेदन कौन कर सकता है | असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी श्रमिक |
E Shramik Card Payment Status Check 1000 Online
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने 5 जनवरी 2022 से सभी श्रमिक भाई बहनों के खातों में श्रमिक कार्ड योजना की ₹500 की दो किस्ते अर्थ अर्थ कुल ₹1000 सभी श्रमिक भाई बहनों के बैंक खातों में जमा किए हैं लेकिन अभी भी लाखों की संख्या में हमारे श्रमिक भाई बहनों को ₹1000 प्राप्त नहीं हुए हैं।

सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जल्द ही हम उन सभी श्रमिक भाई बहनों के बैंक खातों में भी श्रमिक कार्ड ₹1000 का लाभ भेज रहे हैं इसके लिए अभी काफी श्रमिकों का Account Veryfication चल रहा है जिन श्रमिकों का वेरिफिकेशन हो गया है उन्हें पैसा भेजा जा रहा है। इसलिए आप अपना स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं
Shramik Card Payment Status Online ऐसे चेक करें अपना पैसा
जिन श्रमिक भाई बहनों को श्रमिक कार्ड ₹1000 प्राप्त नहीं हुए हैं वह अपना ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं –
- पैसा चेक करने के लिए आपको UMANG Website के होमपेज पर जाना होगा।
- यहां पर आपको Create Account के विकल्प पर क्लिक करके आपको अपना अकाउंट बनाना होगा।

- अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इसे आप अपने मोबाइल से बना सकते हैं।
- अब आपको वेबसाइट Login करना होगा।

- वेबसाइट के Search bar मैं आपको PFMS लिखकर सर्च करना होगा। और अब आप को “Know your payment” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- अब अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, मोबाइल नंबर और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपके पैसे की जानकारी आपके सामने आ जाएगी सरकार द्वारा आपको आपके खाते में किस किस योजना के अंतर्गत पैसे भेजे गए हैं कई बार यहां पर आपको रिकॉर्ड नॉट फाउंड का विकल्प भी देखने को मिलेगा। और आपको श्रमिक कार्ड में भेजे गए पैसे यदि आपके खाते में आए हैं तो इस प्रकार दिखाई देंगे जैसा नीचे फोटो में दिखाया गया है।

Also Check –
इस प्रकार सभी श्रमिक भाई-बहन अपना ₹1000 घर बैठे मोबाइल से भी चेक कर सकते हैं, और जान सकते हैं कि अभी आपको पैसे भेजे गए हैं या नहीं इसके अलावा आप अपनी बैंक की ब्रांच में भी जा सकते हैं या फिर बैंक के टोल फ्री नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।